ICC World Cup 2019: पाकिस्तान ने दर्ज की जीत, शोएब अख्तर को आई 'सर्जिकल स्ट्राइक' की याद

ICC World Cup 2019, ENG vs PAK: पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच 3 जून को नॉटिंघम में विश्व कप-2019 का छठा मैच खेला गया, जिसमें पाकिस्तान ने 14 रन से जीत दर्ज की।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: June 4, 2019 02:32 PM2019-06-04T14:32:36+5:302019-06-04T14:32:36+5:30

ICC World Cup 2019, ENG vs PAK: shoaib akhtar says our surgical strike on team england | ICC World Cup 2019: पाकिस्तान ने दर्ज की जीत, शोएब अख्तर को आई 'सर्जिकल स्ट्राइक' की याद

ICC World Cup 2019: पाकिस्तान ने दर्ज की जीत, शोएब अख्तर को आई 'सर्जिकल स्ट्राइक' की याद

googleNewsNext

पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में 14 रन से जीत दर्ज की। लगातार 11 मैच हारने के बाद 348 रन बनाकर जीत, पाकिस्तान के मनोबल को काफी बढ़ा गई। इस जीत से पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर काफी खुश नजर आए, उन्होंने इसे 'सर्जिकल स्ट्राइक' तक बता डाला। 

शोएब ने कहा, "आज का मैच कोई उलटफेर नहीं था। कप्तान हमारा जाग गया है। टीम हमारी जाग गई है। पाकिस्तान अपनी ताकत से ये मैच जीता है। मैंने पहले भी कहा था इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान की टीम स्ट्राइक करेगी और आज ये सर्जिकल स्ट्राइक थी।"

पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच 3 जून को नॉटिंघम में विश्व कप-2019 का छठा मैच खेला गया, जिसमें पाकिस्तान ने 14 रन से जीत दर्ज की। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 8 विकेट के नुकसान पर 348 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड 9 विकेट खोकर 334 रन  ही बना सका। 

Open in app