ICC world Cup 2019, ENG vs AUS: डेविड वॉर्नर-आरोन फिंच ने रच डाला इतिहास, 44 सालों में नहीं हुआ था ऐसा

ICC world Cup 2019, ENG vs AUS: डेविड वॉर्नर और कप्तान आरोन फिंच के बीच पहले विकेट के लिए 22.4 ओवर में 123 रन की साझेदारी हुई। इसके साथ ही इस जोड़ी ने इतिहास भी रच डाला।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: June 25, 2019 04:50 PM2019-06-25T16:50:14+5:302019-06-25T16:50:14+5:30

ICC world Cup 2019, ENG vs AUS: Most consecutive 50+ opening partnerships in WCs: | ICC world Cup 2019, ENG vs AUS: डेविड वॉर्नर-आरोन फिंच ने रच डाला इतिहास, 44 सालों में नहीं हुआ था ऐसा

ICC world Cup 2019, ENG vs AUS: डेविड वॉर्नर-आरोन फिंच ने रच डाला इतिहास, 44 सालों में नहीं हुआ था ऐसा

googleNewsNext

विश्व कप-2019 के 32वें मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी ने इतिहास रच दिया। डेविड वॉर्नर और कप्तान आरोन फिंच के बीच पहले विकेट के लिए 22.4 ओवर में 123 रन की साझेदारी हुई। अब ये जोड़ी विश्व कप में लगातार 50+ की ओपनिंग साझेदारी के मामले में नंबर-1 बन गई है। वॉर्नर-फिंच के बीच लगातार 5वें मैच में 50+ की ओपनिंग साझेदारी हुई है। 

लगातार विश्व कप मैचों में 50+ की ओपनिंग साझेदारी:

5 डेविड वॉर्नर - आरोन फिंच(2019)
4 ग्रीम फाव्लर - क्रिस टेवरे (1983)
4 डेविड बून - ज्योफ मार्श (1987-92)
4 आमिर सोहेल - सईद अनवर (1996)
4 एडम गिलक्रिस्ट - मैथ्यू हेडन (2003-07)

Open in app