ICC World Cup 2019, ENG vs AFG: इयोन मोर्गन की तूफानी बल्लेबाजी, इंग्लैंड ने जीता मैच

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 18, 2019 10:48 PM2019-06-18T22:48:12+5:302019-06-18T22:48:12+5:30

ICC World Cup 2019, ENG vs AFG: England won by 150 runs | ICC World Cup 2019, ENG vs AFG: इयोन मोर्गन की तूफानी बल्लेबाजी, इंग्लैंड ने जीता मैच

ICC World Cup 2019, ENG vs AFG: इयोन मोर्गन की तूफानी बल्लेबाजी, इंग्लैंड ने जीता मैच

googleNewsNext

इंग्लैंड ने 18 जून को विश्व कप-2019 के 24वें मैच में अफगानिस्तान को 150 रन से मात दी। मैनचेस्टर में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 6 विकेट खोकर 397 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए अफगानिस्तान 8 विकेट खोकर 247 रन ही बना सका।

मोर्गन का तूफान, इंग्लैंड ने बनाए 297 रन: कप्तान इयोन मोर्गन के तूफानी शतक से इंग्लैंड ने रिकॉर्ड की झड़ी लगाते हुए छह विकेट पर 397 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। मोर्गन ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए 71 गेंद में रिकार्ड 17 छक्कों और चार चौकों की बदौलत 148 रन बनाए। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज जानी बेयरस्टा (90) और जो रूट (88) ने भी अर्धशतक जड़े।

तीसरे विकेट के लिए मजबूत साझेदारी: मोर्गन ने 28 रन पर मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए रूट के साथ तीसरे विकेट के लिए 189 रन की साझेदारी की। रूट और बेयरस्टा ने भी दूसरे विकेट के लिए 120 रन जोड़े। इंग्लैंड की टीम ने अंतिम 15 ओवर में 198 रन बनाए। 

राशिद सबसे महंगे: कप्तान गुलबदिन नायब ने 68 जबकि तेज गेंदबाज दौलत जादरान ने 85 रन देकर तीन-तीन विकेट चटकाए। स्टार स्पिनर राशिद खान बेहद महंगे साबित हुए। उन्होंने नौ ओवर में 110 रन लुटाए जबकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। राशिद का यह प्रदर्शन विश्व कप मैच में किसी गेंदबाज का सबसे खराब प्रदर्शन है। वह अफगानिस्तान की ओर से किसी एकदिवसीय मैच में सबसे महंगे गेंदबाज भी साबित हुए। राशिद के खिलाफ 11 छक्के लगे, जो विश्व कप मैच में रिकार्ड है। इंग्लैंड की पारी में 25 छक्के लगे जो विश्व रिकॉर्ड है।

शाहिदी ने बनाए 76 रन, मेहनत पर फिरा पानी: टारगेट का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज नूर अली जादरान बगैर खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद गुलबदीन नाइब (37) ने रहमत शाह के साथ 48 रन जोड़ टीम को संभालने की कोशिश की। रहमत शाह ने 46 रन बनाए। वहीं हमशतुल्लाह शाहिदी ने 76, जबकि असगर अफगानि ने 44 रन की पारी खेली। अफगानिस्तान का पांचवां विकेट 210 पर गिरा और यहां से विकेटों का पतझड़ लग गया।

यहां से जीत सिर्फ 37 रन ही जोड़ सकी और अफगानिस्तान मैच को बड़े अंतर से हार गया। इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर-आदिल राशिद को 3-3 सफलता हाथ लगी। उनके अलावा मार्क वुड ने 2 शिकार किए।

Open in app