वर्ल्ड कप 2019: इंग्लैंड में हर मुश्किलों का डटकर सामना करने को तैयार हैं वॉर्नर और स्मिथ: जस्टिन लैंगर

Steve Smith and David Warner: ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने कहा है कि वर्ल्ड कप के दौरान भले ही फैंस कुछ कमेंट्स करें लेकिन स्मिथ और वॉर्नर इसका सामना करने को तैयार हैं

By भाषा | Published: May 19, 2019 03:03 PM2019-05-19T15:03:14+5:302019-05-19T15:03:42+5:30

ICC World Cup 2019: David Warner and Steve Smith are ready to face the fire in England, says Justin Langer | वर्ल्ड कप 2019: इंग्लैंड में हर मुश्किलों का डटकर सामना करने को तैयार हैं वॉर्नर और स्मिथ: जस्टिन लैंगर

जस्टिन लैंगर ने कहा है कि वॉर्नर और स्मिथ इंग्लैंड में आलोचनाओं का सामना करने को तैयार

googleNewsNext

लंदन, 19 मई: ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने कहा कि इंग्लैंड में प्रशंसक भले ही विश्व कप के दौरान स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर कुछ फब्तियां कसें लेकिन वे इनका डटकर सामना करने के लिये तैयार हैं। वॉर्नर और स्मिथ ने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण के बाद लगे एक साल के प्रतिबंध के बाद शानदार वापसी की है।

लैंगर ने स्वीकार किया कि दर्शकों पर नियंत्रण बनाना उनके हाथों में नहीं है लेकिन साथ ही उन्होंने प्रशंसकों से आग्रह किया कि वे यह बात समझें कि वॉर्नर और स्मिथ भी इंसान ही हैं और वे भी गलतियां कर सकते हैं।

लैंगर ने यहां पहुंचने के बाद अपने पहले ट्रेनिंग सत्र के बाद कहा, 'हम दर्शकों को नियंत्रित नहीं कर सकते। मैं सिर्फ इतना जानता हूं कि भले ही गुस्सा दिखा दो लेकिन ऐसा नहीं करना जैसा 12 महीने पहले हुआ था। मैंने कभी भी ऐसा कुछ नहीं देखा है इसलिये लड़कें अच्छी तरह तैयार हैं। उन्होंने इसका भारी खामियाजा भुगता है और हमें हमेशा यहां आने की उम्मीद थी इसलिये हम इसके लिये तैयार हैं।' 

उन्होंने कहा, 'हमें यह समझना होगा कि वे भी इंसान ही हैं। मैं अपनी जिंदगी में इतने लोगों से नहीं मिला हूं जिसे हूटिंग पसंद हो इसलिये वे भी इंसान ही हैं।'

लैंगर ने कहा कि स्मिथ गेंद को उतने ही बेहतरीन ढंग से हिट कर रहे हैं जितना वह बैन के पहले किया करते थे। इसका सबूत तब मिला जब उन्होंने हाल ही में पेसर पैट कमिंस की गेंद पर इतना तेज प्रहार किया कि गेंद स्टेडियम पार करते हुए नॉटिंघम रोड पर गुजर रही एक कार से जा टकराई। 

Open in app