ICC World Cup 2019: विराट कोहली से लेकर सरफराज तक, 10 टीमों के कप्तानों का रिकॉर्ड, जानें कौन है सबसे आगे

ICC World Cup 2019: आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में खेल रही सभी 10 टीमों के कप्तानों का कैसा रहा है रिकॉर्ड, जानिए कौन है रन बनाने के मामले में सबसे आगे

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 19, 2019 12:32 PM2019-05-19T12:32:16+5:302019-05-19T12:32:16+5:30

ICC World Cup 2019: Captains of all 10 teams, Know records, stats, interesting facts | ICC World Cup 2019: विराट कोहली से लेकर सरफराज तक, 10 टीमों के कप्तानों का रिकॉर्ड, जानें कौन है सबसे आगे

आईसीसी वर्ल्ड कप में 10 टीमों में से कौन मारेगा बाजी?

googleNewsNext

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 की खुमारी धीरे-धीरे फैंस के ऊपर छाने लगी है। वर्ल्ड कप के 12वें संस्करण का आयोजन 30 मई से 14 जुलाई तक इंग्लैंड और वेल्स में किया जाएगा। इस वर्ल्ड कप में भारत और मेजबान इंग्लैंड समेत कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। 

1992 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार ये सभी 10 टीमें राउंड-रॉबिन लीग के आधार पर खेले जाने वाले टूर्नामेंट में एक-एक बार दूसरे से भिड़ेंगी और टॉप-चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। वर्ल्ड कप से पहले आइए एक नजर डालते हैं सभी 10 टीमों के कप्तानों और उनके प्रदर्शन पर।

ICC वर्ल्ड कप 2019: जानिए 10 टीमों के कप्तानों का प्रदर्शन

1.विराट कोहली (कप्तान-भारत): विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम अपना तीसरा खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी। भारत की 15 सदस्यीय टीम में छह बल्लेबाज, पांच गेंदबाज और चार ऑलराउंडर शामिल हैं। अगर कप्तान विराट कोहली के वनडे रिकॉर्ड पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक अपने 227 वनडे मैचों में 59.58 के शानदार औसत से 10843 रन बनाए हैं, जिनमें 41 शतक और 49 अर्धशतक शामिल हैं। वर्ल्ड कप खेल रही सभी 10 टीमों के कप्तानों में विराट कोहली सबसे अनुभवी और सबसे कामयाब हैं।

 

वर्ल्ड खेल रही टीमों के कप्तानों में कोहली हैं सबसे कामयाब
वर्ल्ड खेल रही टीमों के कप्तानों में कोहली हैं सबसे कामयाब

2.इयोन मोर्गन (कप्तान-इंग्लैंड): अपना पहला खिताब जीतने के इरादे से उतरने वाली इंग्लैंड टीम की कप्तानी इयोन मोर्गन के हाथों में होगी। खास बात ये है कि मोर्गन इंग्लैंड और आयलैंड दोनों की तरफ से खेल चुके हैं। साथ ही मोर्गन चार से ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले इंग्लैंड के पहले कप्तान हैं। मोर्गन ने अपने वनडे करियर में 221 मैचों में 6901 रन बनाए हैं, जिनमें 12 शतक और 44 अर्धशतक शामिल हैं। उनका 90.15 का स्ट्राइक रेट शानदार है।

इंग्लैंड की कमान इयोन मोर्गन के हाथों में है
इंग्लैंड की कमान इयोन मोर्गन के हाथों में है

3.एरॉन फिंच (कप्तान-ऑस्ट्रेलिया): पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान ओपनिंग बल्लेबाज एरॉन फिंच के हाथों में होगी। अपनी तूफानी बैटिंग के लिए चर्चित फिंच ने अब तक 109 वनडे में 13 शतकों और 21 अर्धशतकों की मदद से 4052 रन बनाए हैं। 

एरॉन फिंच के कंधों पर पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की जिम्मेदारी
एरॉन फिंच के कंधों पर पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की जिम्मेदारी

4.जेसन होल्डर (कप्तान-वेस्टइंडीज): दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज टीम इस वर्ल्ड कप में जेसन होल्डर की कप्तानी में खेलेगी। होल्डर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक ऑलराउंडर हैं। वनडे में होल्डर ने 93 वनडे मैचों में 8 अर्धशतकों की मदद से 1574 रन बनाए हैं और साथ ही 121 विकेट भी झटके हैं।

दो बार की चैंपियन विंडीज टीम की कप्तानी करेंगे जेसन होल्डर
दो बार की चैंपियन विंडीज टीम की कप्तानी करेंगे जेसन होल्डर

5.केन विलियम्सन (कप्तान-न्यूजीलैंड): दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में शामिल विलियम्सन इस वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की कप्तानी कर रहे हैं। 2011 और 2015 के बाद विलियम्सन अपना तीसरा वर्ल्ड कप खेलेंगे। उन्होंने अब तक 139 वनडे में 11 शतकों और 37 अर्धशतकों की मदद से 5555 रन बनाए हैं और 35 विकेट भी लिए हैं।

किवी टीम की कमान केन विलयम्सन के हाथों में होगी
किवी टीम की कमान केन विलयम्सन के हाथों में होगी

6.फाफ डु प्लेसिस (कप्तान-दक्षिण अफ्रीका): इस वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीकी टीम की कमान फाफ डु प्लेसिस के हाथों में होगी। डु प्लेसिस मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज और पार्ट टाइम स्पिनर हैं। उन्होंने अब तक 134 वनडे मैचों में 11 शतकों और 32 अर्धशतकों की मदद से 5120 रन बनाए हैं।

फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका को होगी चोकर्स का तमगा हटाने की उम्मीद
फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका को होगी चोकर्स का तमगा हटाने की उम्मीद

7.सरफराज अहमद (कप्तान-पाकिस्तान): विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद वर्ल्ड कप 2019 में पाकिस्तान के कप्तान की भूमिका निभाएंगे। अजहर अली के हटने के बाद फरवरी 2017 में पाकिस्तान के कप्तान बने सरफराज अहमद ने अब तक 105 वनडे में 2 शतकों और 9 अर्धशतकों की मदद से 2031 रन बनए हैं। 

1992 की चैंपियन पाकिस्तान की कप्तानी होगी सरफराज अहमद के हाथों में
1992 की चैंपियन पाकिस्तान की कप्तानी होगी सरफराज अहमद के हाथों में

8.मशरफे मुर्तजा (कप्तान-बांग्लादेश): बांग्लादेश टीम की कप्तानी इस वर्ल्ड कप में मशरफे मुर्तजा के हाथों में होगी। बांग्लादेश के लिए 200 वनडे खेलने वाले पहले क्रिकेटर मशरफे ने अब तक 70 वनडे मैचों में कप्तानी है, जोकि बांग्लादेश के लिए सर्वाधिक है। दाएं हाथ के मिडियम पेसर मशरफे के नाम 209 वनडे मैचों में 78 विकेट और 1752 रन दर्ज हैं।

बांग्लादेशी टीम की कमान मशरफे मुर्तजा के हाथों में होगी
बांग्लादेशी टीम की कमान मशरफे मुर्तजा के हाथों में होगी

9.गुलबदीन नैब (कप्तान-अफगानिस्तान): अफगानिस्तान के ऑलराउंडर गुलबदीन नैब इस वर्ल्ड कप में टीम के कप्तान होंगे। दाएं हाथ के गेंदबाजी ऑलराउंडर 28 वर्षीय नैब ने कुल 52 वनडे मैचों में 43 विकेट लेने के साथ ही 807 रन भी बनाए हैं।

गुलबदीन नैब करेंगे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की कप्तानी
गुलबदीन नैब करेंगे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की कप्तानी

10.करुणारत्ने गुणाथिलाका (कप्तान-श्रीलंका): टेस्ट के विशेषज्ञ बल्लेबाज माने जाने वाले करुणारत्ने गुणाथिलाका को इस वर्ल्ड कप में श्रीलंकाई टीम की कमान सौंपी गई है। गुणाथिलाका ने अपना आखिरी वनडे 2014 में खेला था और अब तक 52 वनडे मैचों में 43 विकेट लेने के साथ ही 807 रन बनाए हैं।

टेस्ट विशेषज्ञ दिमुथ करुणारत्ने होंगे श्रीलंकाई टीम के कप्तान
टेस्ट विशेषज्ञ दिमुथ करुणारत्ने होंगे श्रीलंकाई टीम के कप्तान

Open in app