ICC World Cup 2019, BAN vs AFG, Playing XI: ये हो सकती है बांग्लादेश-अफगानिस्तान की संभावित टीमें

ICC World Cup 2019, BAN vs AFG, Playing XI: दोनों टीमों के बीच अब तक 7 वनडे मैच खेल गए हैं। इनमें से 4 में बांग्लादेश, जबकि 3 में अफगानिस्तान ने जीत दर्ज की है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: June 24, 2019 09:10 AM2019-06-24T09:10:39+5:302019-06-24T09:10:39+5:30

ICC World Cup 2019, Bangladesh vs Afghanistan, Playing XI: | ICC World Cup 2019, BAN vs AFG, Playing XI: ये हो सकती है बांग्लादेश-अफगानिस्तान की संभावित टीमें

ICC World Cup 2019, BAN vs AFG, Playing XI: ये हो सकती है बांग्लादेश-अफगानिस्तान की संभावित टीमें

googleNewsNext

बांग्लादेश-अफगानिस्तान के बीच साउथम्प्टन में 24 जून को विश्व कप-2019 का 31वां मैच खेला जाना है। अंकतालिका पर नजर डालें, तो फिलहाल अफगानिस्तान सभी 6 मैच हारकर सबसे आखिरी, जबकि बांग्लादेश 6 में से 2 मैच जीतकर छठे पायदान पर है।

शुक्रवार को श्रीलंका के हाथों इंग्लैंड की हार ने बांग्लादेश की सेमीफाइनल में स्थान हासिल करने की उम्मीद तोड़ दी और अब वह निचले स्थान पर काबिज अफगानिस्तान के खिलाफ जीत से मौके का फायदा उठाना चाहेगी।

बांग्लादेश-अफगानिस्तान दोनों टीमों के बीच अब तक 7 वनडे मैच खेल गए हैं। इनमें से 4 में बांग्लादेश, जबकि 3 में अफगानिस्तान ने जीत दर्ज की है। मौसम के गर्म रहने की उम्मीद है और पिच के सूखेपन से ही गेंद स्पिन होगी जैसी भारत और अफगानिस्तान के बीच मैच के दौरान हुई थी।

ये हो सकती है संभावित एकादश:

बांग्लादेश: सौम्य सरकार, तमीम इकबाल, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम, लिटन दास, महमदुल्लाह, मोसाद्देक हुसैन, मेहदी हसन, रूबेल हुसैन/मोहम्मद सैफुद्दीन, मुशर्रफे मुर्तजा, मुस्तफिजुर रहमान।

अफगानिस्तान: हजरतुल्लाह जजई, गुलबदीन नायब, रहमत शाह, हशमतुल्ला शाहिदी, असगर अफगान, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, राशिद खान, इकराम अली खिल, आफताब आलम, मुजीब उर रहमान।

Open in app