ICC World Cup 2019, BAN vs AFG: शाकिब ने रचे कीर्तिमान, बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को दी मात

ICC World Cup 2019, BAN vs AFG: शाकिब विश्व कप में 1 हजार रन पूरा करने वाले विश्व के 19वें और बांग्लादेश के पहले बल्लेबाज हैं। शाकिब विश्व कप के किसी मैच में 50 या उससे अधिक रन और 5 विकेट झटकने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 24, 2019 10:52 PM2019-06-24T22:52:36+5:302019-06-24T22:52:36+5:30

ICC World Cup 2019, Bangladesh vs Afghanistan: Bangladesh won by 62 runs | ICC World Cup 2019, BAN vs AFG: शाकिब ने रचे कीर्तिमान, बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को दी मात

ICC World Cup 2019, BAN vs AFG: शाकिब ने रचे कीर्तिमान, बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को दी मात

googleNewsNext

बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को साउथम्प्टन में 24 जून को विश्व कप-2019 के 31वें मैच में 62 रन से मात दी। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 7 विकेट खोकर 262 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए अफगानिस्तान 47 ओवर में 200 रन पर सिमट गया।

शाकिब-रहीम की शानदार बल्लेबाजी, बांग्लादेश ने बनाए 262 रन: मुशफिकुर रहीम के बड़े अर्धशतक से बांग्लादेश ने मुजीब उर रहमान के झटकों के बावजूद अफगानिस्तान के खिलाफ विश्व कप मैच में सोमवार को यहां सात विकेट पर 262 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। रहीम ने 87 गेंदों पर 83 रन बनाए, जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल है। बेहतरीन फॉर्म में चल रहे ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने 69 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली। अफगानिस्तान की तरफ से मुजीब ने 39 रन देकर तीन और कप्तान गुलबदीन नायब ने 56 रन देकर दो विकेट लिये। स्टार लेग स्पिनर राशिद खान (दस ओवर में 52 रन) को कोई विकेट नहीं मिला। 

पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने वाले बांग्लादेश की तरफ से कोई बड़ी साझेदारी नहीं निभाई गई। लिट्टन दास (16) के पांचवें ओवर में आउट होने के बाद उनकी जगह लेने के लिए उतरे शाकिब ने तमीम इकबाल (53 गेंदों पर 36 रन) के साथ 59 रन और अपने सबसे पसंदीदा जोड़ीदार रहीम के साथ 61 रन की साझेदारी की। बाद में रहीम ने महमुदुल्लाह (38 गेंदों पर 27) के साथ पांचवें विकेट के लिये 56 और मोसादेक हुसैन (24 गेंदों पर 35) के साथ छठे विकेट के लिये 44 रन जोड़े।

शाकिब फिर से अच्छी लय में दिख रहे थे। वह टूर्नामेंट में पांचवीं बार अर्धशतक बनाने में सफल रहे। इस बीच एक बार डीआरएस के सहारे उन्हें जीवनदान भी मिला लेकिन अर्धशतक पूरा करने के बाद वह पारी लंबी नहीं खींच पाए। मुजीब ने अपने वैरीएशन से बल्लेबाजों को चौंकाया और उनमें शाकिब भी शामिल थे, जो आगे पिच करायी गई गेंद पर पगबाधा आउट हुए। उन्होंने 69 गेंद की अपनी पारी में केवल एक चौका लगाया। 

मुजीब ने नए बल्लेबाज सौम्य सरकार (तीन) को भी पगबाधा आउट किया। रहीम ने दौलत जादरान पर छक्का जड़कर अर्धशतक पूरा किया, लेकिन महमुदुल्लाह अच्छी शुरुआत के बावजूद डेथ ओवरों तक क्रीज पर नहीं टिक पाये। गुलबदीन नायब ने उन्हें धीमी गेंद पर ललचाकर मिडविकेट पर कैच करवाया। रहीम ने आखिरी क्षणों में लंबा शाट खेलने के प्रयास में गेंद हवा में लहराई, जिसे नबी ने खूबसूरती से कैच में बदला। अंतिम ओवरों में मोसादेक ने महत्वपूर्ण रन जुटाये जिससे टीम 250 रन के पार पहुंच पाई।

शाकिब ने झटके 5 विकेट, बांग्लादेश जीता: टारगेट का पीछा करते हुए अफगानिस्तान को रहमत शाह के रूप में पहला झटका लगा। रहमत 24 रन बनाकर आउट हुए। वहीं हशमतुल्लाह शाहिदी महज 11 रन ही टीम के खाते में जुटा सके। बांग्लादेश 79 रन के स्कोर तक अपना दूसरा विकेट खो चुका था।

29वें ओवर में शाकिब अल हसन ने गुलबदीन नाइब (47) और मोहम्मद नबी (0) के आउट कर अफगानिस्तान की कमर तोड़ दी, जहां से ये टीम वापस पटरी पर ना आ सकी और महज 200 रन पर ही सिमट गई। बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन ने 10 ओवर में 29 रन देकर 5 विकेट झटके। उनके अलावा मुस्तफिजुर रहमान को 2, जबकि मोहम्मद सैफुद्दीन और मोसद्देक हुसैन को 1-1 सफलता हाथ लगी।

रच डाले कीर्तिमान: शाकिब विश्व कप में 1 हजार रन पूरा करने वाले विश्व के 19वें और बांग्लादेश के पहले बल्लेबाज हैं। शाकिब विश्व कप के किसी मैच में 50 या उससे अधिक रन और 5 विकेट झटकने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले इस फेहरिस्त में इकलौता नाम युवराज सिंह का था, जिन्होंने साल 2011 में ये कारनामा किया था। साथ ही वह विश्व कप मैच में 5 विकेट चटकाने वाले पहले बांग्लादेशी बन गए हैं।

विश्व कप के किसी मैच में 50+ रन और 5 विकेट झटकने वाले खिलाड़ी:

युवराज सिंह बनाम आयरलैंड, 2011
शाकिब अल हसन बनाम अफगानिस्तान, 2019

Open in app