ICC World Cup 2019: सेमीफाइनल में जगह बनाने के बावजूद स्टार्क ने कहा, चीजों को हल्के में नहीं ले सकते

ICC World Cup 2019: सेमीफाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया को हालांकि न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो और लीग मैच खेलने हैं।

By भाषा | Published: June 26, 2019 03:31 PM2019-06-26T15:31:39+5:302019-06-26T15:31:39+5:30

ICC World Cup 2019: Australia defeat England by 64 runs, michael stark says | ICC World Cup 2019: सेमीफाइनल में जगह बनाने के बावजूद स्टार्क ने कहा, चीजों को हल्के में नहीं ले सकते

ICC World Cup 2019: सेमीफाइनल में जगह बनाने के बावजूद स्टार्क ने कहा, चीजों को हल्के में नहीं ले सकते

googleNewsNext

ऑस्ट्रेलिया विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बना लेकिन टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ मिशेल स्टार्क ने कहा कि गत चैंपियन टीम नॉकआउट चरण से पहले चीजों को हल्के में लेने की गलती नहीं कर सकती। ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को लार्ड्स में मेजबान इंग्लैंड को 64 रन से हराकर अंतिम आठ में जगह सुनिश्चित की।

सेमीफाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया को हालांकि न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो और लीग मैच खेलने हैं। स्टार्क ने कहा,‘‘सेमीफाइनल से पहले काफी क्रिकेट खेला जाना बाकी है। हमें दो बेहद महत्वपूर्ण मैच खेलने हैं लेकिन फाइनल की मेजबानी करने वाले लॉर्ड्स में खेलकर हमें आत्मविश्वास मिला है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें न्यूजीलैंड के खिलाफ भी यहां खेलना है जो कड़ा मुकाबला होगा। वे शानदार क्रिकेट खेल रहे हैं। किसी ने भी उनके बारे में अधिक चर्चा नहीं की है और वे लगातार जीत रहे हैं।’’ स्टार्क ने मैच में 8.4 ओवर में 43 रन देकर चार विकेट चटकाए और उन्होंने बायें हाथ के अपने साथी तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडोर्फ की जमकर तारीफ की, जिन्होंने अपने दूसरे ही विश्व कप मैच में 44 रन देकर पांच विकेट हासिल किए।

उन्होंने कहा, ‘‘बेहरेनडोर्फ ने शानदार गेंदबाजी की, खूबसूरत और वह पांच विकेट लेने का हकदार था और यहां लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन देखकर काफी खुशी हुई। मैंने अतीत में मिशेल जॉनसन के साथ गेंदबाजी की है और आज के प्रदर्शन ने साबित किया कि ऐसा कोई कारण नहीं है कि अगर पिच और स्थिति अनुकूल है तो आप दो बायें हाथ के तेज गेंदबाजों के साथ नहीं उतर सकते।’’

Open in app