World Cup 2019, AFG vs W1, Predicted Playing XI: दोनों टीमों में हो सकते हैं ये फेरबदल, जानिए संभावित प्लेइंग इलेवन

ICC World Cup 2019, Afghanistan vs West Indies, Predicted Playing XI: दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 5 मैच खेले गए हैं। इनमें से अफगानिस्तान ने 3, जबकि वेस्टइंडीज ने महज 1 मुकाबला ही अपने नाम किया है। 

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: July 4, 2019 12:32 PM2019-07-04T12:32:37+5:302019-07-04T12:32:37+5:30

ICC World Cup 2019, Afghanistan vs West Indies, Predicted Playing XI, afg vs wi team prediction, match analysis, afg vs wi team weakness strength | World Cup 2019, AFG vs W1, Predicted Playing XI: दोनों टीमों में हो सकते हैं ये फेरबदल, जानिए संभावित प्लेइंग इलेवन

World Cup 2019, AFG vs W1, Predicted Playing XI: दोनों टीमों में हो सकते हैं ये फेरबदल, जानिए संभावित प्लेइंग इलेवन

googleNewsNext

अफगानिस्तान-वेस्टइंडीज के बीच विश्व कप-2019 का 42वां मैच 4 जुलाई को खेला जाना है। अफगानिस्तान की निगाहें विश्व कप में पहली जीत हासिल करने पर लगी होंगी, जबकि वेस्टइंडीज की टीम प्रतिष्ठा के लिए खेलेगी। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 5 मैच खेले गए हैं। इनमें से अफगानिस्तान ने 3, जबकि वेस्टइंडीज ने महज 1 मुकाबला ही अपने नाम किया है। 

पहले दो विश्व कप 1975 और 1979 में जीतने वाली वेस्टइंडीज ने शुरूआती मैच में पाकिस्तान को हराकर शुरूआत की थी लेकिन उसे लगतार सात मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा।

वहीं अब विश्व कप में कुछ बड़ी टीमों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद अफगानिस्तान ने कई बार साबित किया कि उसे अब कमजोर टीम नहीं कहा जा सकता। उसने टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी मजबूत टीमों को कड़ी टक्कर दी है।

संभावित प्लेइंग इलेवन:

अफगानिस्तान: गुलबदीन नाइब (कप्तान), रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी, असगर अफगान, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, शमीउल्लाह शेनवारी, इकराम अली खिल (विकेटकीपर), राशिद खान, दवालत जादरान, मुजीब उर रहमान

वेस्टइंडीज: शाई होप (विकेटकीपर), सुनील एंब्रीस, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, शिमरॉन हेटमायर, जेसन होल्डर (कप्तान), कार्लोस ब्रैथवेट, फाबियान एलन, एश्ले नर्स, ओशोन थॉमस, शेल्डन कॉट्रेल।

Open in app