WI vs Afg: क्रिस गेल 18 रन बनाने के साथ ही रच देंगे इतिहास, बना सकते हैं ये तीन बड़े रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल के पास इतिहास रचते हुए ब्रायन लारा को पीछे छोड़ने का मौका है।

By सुमित राय | Published: July 3, 2019 07:46 PM2019-07-03T19:46:16+5:302019-07-03T19:46:16+5:30

ICC World Cup 2019, Afg vs WI: Chris Gayle 18 runs away from breaking Brian Lara’s massive ODI record | WI vs Afg: क्रिस गेल 18 रन बनाने के साथ ही रच देंगे इतिहास, बना सकते हैं ये तीन बड़े रिकॉर्ड

WI vs Afg: क्रिस गेल 18 रन बनाने के साथ ही रच देंगे इतिहास

googleNewsNext
Highlightsआईसीसी वर्ल्ड कप 2019 का 42वां मैच वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच है।क्रिस गेल अफगानिस्तान के खिलाफ 18 रन बनाने के साथ ही इतिहास रच देंगे।क्रिस गेल के पास एक इस मैच में तीन रिकॉर्ड बनाने का मौका है।

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 का 42वां मैच वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच है। इस मैच को जीतकर अफगानिस्तान टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल करना चाहेगी, तो वहीं वेस्टइंडीज की टीम प्रतिष्ठा के लिए खेलेगी। इस मैच में वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल के पास इतिहास रचते हुए ब्रायन लारा को पीछे छोड़ने का मौका है।

क्रिस गेल अफगानिस्तान के खिलाफ 18 रन बनाने के साथ ही वेस्टइंडीज के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे और ब्रायन लारा की पीछे छोड़ देंगे। सिर्फ यहीं दो खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपनी टीम के लिए एकदिवसीय मैचों में 10,000 रन का आंकड़ा पार किया है।

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विंडीज खिलाड़ी

खिलाड़ीमैचइनिंगरनहाई स्कोरएवरेजस्ट्राइक रेट10050
ब्रायन लारा2952851034816940.9079.621962
क्रिस गेल2942871033121538.2687.212552
शिवनारायण चंद्रपॉल268251877815041.6070.741159

गेल ये तीन रिकॉर्ड भी कर सकते हैं अपने नाम

इसके अलावा अगर गेल अफगानिस्तान के खिलाफ 47 रन स्कोर करते हैं, तो वह आईसीसी वर्ल्ड कप में ब्रायन लारा (1225) से आगे निकल जाएंगे और वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।

अगर क्रिस गेल इस मैच में शतक बना लेते हैं तो आईसीसी वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज की ओर से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों में सर विव रिचर्ड्स (3) की बराबरी पर पहुंच जाएंगे। क्रिस गेल के नाम अभी वर्ल्ड कप में दो शतक दर्ज है। गेल ने 2015 के वर्ल्ड कप में 215 रनों की पारी खेली थी और वर्ल्ड कप में दोहरा शतक जड़ा था।

इस वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का प्रदर्शन

वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान की टीमें प्रतिष्ठा बचाने के लिए खेल रही हैं, क्योंकि दोनों टीमें पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं। अफगानिस्तान ने अब अपने सभी मैच गंवाए हैं और अंक तालिका में सबसे नीचे है, जबकि विंडीज आठ में से एक जीत के साथ तीन अंक हासिल करते हुए सातवें स्थान पर है।

Open in app