ICC Women's T20 World Cup Schedule: भारतीय टीम खेलेगी 4 लीग मैच, जानें किससे और कब होगा मुकाबला

ICC Women's T20 World Cup 2020 Schedule: भारतीय महिला टीम को आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के लीग राउंड में चार मैच खेलने हैं।

By सुमित राय | Published: February 18, 2020 09:31 AM2020-02-18T09:31:20+5:302020-02-18T15:19:31+5:30

ICC Women's T20 World Cup indian team Schedule Indian Women Team matches timing, team play 4 match in league round in ICC Women T20 World Cup | ICC Women's T20 World Cup Schedule: भारतीय टीम खेलेगी 4 लीग मैच, जानें किससे और कब होगा मुकाबला

भारतीय महिला टीम को टी20 वर्ल्ड कप में 21, 24, 27 और 29 फरवरी को लीग मैच खेलना है।

googleNewsNext
Highlightsआईसीसी महिला टी20 विश्व कप में टीम इंडिया पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी।भारतीय टीम को ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के साथ रखा गया है।

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप की शुरुआत 21 फरवरी से हो रही और पहले मुकाबले में भारतीय महिला टीम टीम का सामना मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मैच 21 फरवरी को सिडनी में भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा।

इस साल टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है। लीग राउंड में हर टीम को चार-चार मैच खेलने हैं। भारतीय महिला टीम को इस बार ग्रुप ए में रखा गया है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और श्रीलंका की टीमें हैं, जबकि ग्रुप-बी में पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और थाईलैंड की टीमें शामिल हैं।

भारतीय टीम को खेलना है 4 लीग मैच

भारतीय टीम को टूर्नामेंट के लीग राउंड में चार मैच खेलने हैं। मेजबान ऑस्ट्रेलिया से पहला मैच खेलने के बाद भारतीय महिला टीम 24 फरवरी को पर्थ में बांग्लादेश से भिड़ेगी। इसके बाद भारत को अगला मैच 27 फरवरी को मेलबर्न में न्यूजीलैंड से खेलना है। इसी मैदान पर भारत को आखिरी राउंड राबिन मैच श्रीलंका से खेलना है।

भारतीय महिला टीम का टी20 वर्ल्ड कप कार्यक्रम

मैचग्राउंडतारीखसमय (भारतीय समय के अनुसार)
भारत vs ऑस्ट्रेलियासिडनी21 फरवरीदोपहर 1.30 बजे
भारत vs बांग्लादेशपर्थ24 फरवरीशाम 4.30 बजे
भारत vs न्यूजीलैंडमेलबर्न27 फरवरीसुबह 8.30 बजे
भारत vs श्रीलंकामेलबर्न29 फरवरीदोपहर 1.30 बजे

5 को सेमीफाइनल और 8 को फाइनल

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के दोनों सेमीफाइनल मुकाबले 5 फरवरी को सिडनी में खेले जाएंगे। पहला सेमीफाइनल भारतीय समय के अनुसार सुबह 8.30 बजे से, जबकि दूसरा सेमीफाइनल दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 8 मार्च को मेलबर्न में भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1.30 से खेला जाएगा।

Open in app