Ind-W vs Aus-W: इस महीने 3 बार आमने-सामने आ चुकी हैं भारत-ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमें, जानें कौन पड़ा है भारी

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमें इस महीने तीन बार आमने-सामने आ चुकी हैं।

By सुमित राय | Published: February 21, 2020 09:53 AM2020-02-21T09:53:38+5:302020-02-21T09:53:38+5:30

ICC Women's T20 World Cup: India Women vs Australia Women head to head records and stat | Ind-W vs Aus-W: इस महीने 3 बार आमने-सामने आ चुकी हैं भारत-ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमें, जानें कौन पड़ा है भारी

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने हाल ही में भारतीय महिला टीम को ट्राई सीरीज के फाइनल में हराया था।

googleNewsNext
Highlightsआईसीसी महिला टी20 विश्व कप की शुरुआत आज यानि 21 फरवरी से हो रही है।टूर्नामेंट के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम का सामना भारतीय महिला टीम से होगा।भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमें फरवरी में 3 बार आमने-सामने आ चुकी हैं।

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप की शुरुआत आज यानि 21 फरवरी से हो रही है। टूर्नामेंट के पहले मैच में मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया महिला टीम का सामना भारतीय महिला टीम से होगा। भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई महिला टीमों के बीच यह मैच सिडनी के सिडनी शोग्राउंड स्टेडियम में भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा।

महिला टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें महिला टी20 त्रिकोणीय सीरीज में आमने सामने आईं थी और दोनों टीमों के बीच तीन मैच खेले गए थे। फाइनल मुकाबले में भी ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी। ऑस्ट्रेलिया ने तीन में से दो मौकों पर भारत को मात दी थी, जबकि टीम इंडिया सिर्फ एक मैच जीत पाई थी।

टी20 ट्राई सीरीज का रिजल्ट

- 2 फरवरी 2020 को खेले गए ट्राई सीरीज के पहले मैच में भारतीय महिला टीम पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट गंंवाकर 103 रन ही बना पाई और ऑस्ट्रेलिया ने 104 रनों के लक्ष्य को 18.5 ओवर में 6 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया और मैच 4 विकेट से अपने नाम कर लिया।

- 8 फरवरी 2020 को खेले गए दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 173 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 19.4 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 177 रन बना लिया और मैच 7 विकेट से अपने नाम कर लिया।

- भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम का सामना एक बार फिर ट्राई सीरीज के फाइनल में हुआ, लेकिन यहां फिर ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी और भारत को 11 रन से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 155 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 20 ओवर में 144 रनों पर ऑल आउट हो गई।

Open in app