Women's T20 World cup, IND vs AUS: खिताबी मुकाबले में हार के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर का छलका दर्द, खुद बताया कहां हुई चूक

टी-20 विश्व कप का खिताब जीतने से चूकने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा है कि टीम सही दिशा में आगे बढ़ रही है, लेकिन बड़े मैचों मे कैसे खेलना है इस पर इस ध्यान देने की जरूरत है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: March 8, 2020 06:27 PM2020-03-08T18:27:07+5:302020-03-08T18:27:07+5:30

ICC Women's T20 world cup final, India Vs Australia: Harmanpreet Kaur After Losing Final, "Need To Play With More Focus In Big Games" | Women's T20 World cup, IND vs AUS: खिताबी मुकाबले में हार के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर का छलका दर्द, खुद बताया कहां हुई चूक

Women's T20 World cup, IND vs AUS: खिताबी मुकाबले में हार के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर का छलका दर्द, खुद बताया कहां हुई चूक

googleNewsNext

महिला टी20 विश्व कप 2020 में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में फाइनल मैच खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 85 रन से जीत दर्ज कर पांचवीं बार खिताब अपने नाम कर लिया।

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए भारत 19.1 ओवर में 99 रन पर ही सिमट गया।

टी-20 विश्व कप का खिताब जीतने से चूकने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा है कि टीम सही दिशा में आगे बढ़ रही है, लेकिन बड़े मैचों मे कैसे खेलना है इस पर इस ध्यान देने की जरूरत है।

फाइनल मुकाबले में हार के बाद हरमनप्रीत ने कहा, "जिस तरह से हमने लीग चरण में प्रदर्शन किया, वह शानदार था। लेकिन इस मुकाबले में कुछ कैच छोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण रहा।"

भारतीय कप्तान ने कहा, "मुझे अभी भी अपनी टीम पर विश्वास है। आने वाला डेढ़ साल हमारे लिए महत्वपूर्ण है। हमारा भविष्य हमारे लिए महत्वपूर्ण है। हमें खुद पर भरोसा करने और कुछ क्षेत्रों में सुधार करने की जरूरत है, खासकर फील्डिंग में। हमें इन चीजों को ध्यान में रखने की जरूरत है।"

हरमनप्रीत ने कहा, "हमें एक-दूसरे पर विश्वास करने की जरूरत है और मुझे इस टीम पर विश्वास है। पहला मैच अच्छा रहा और इससे हमें आत्मविश्चास मिला। हमें आगे कड़ी मेहनत करते रहना होगा। हम सही दिशा में हैं। साल दर साल हम सुधार कर रहे हैं।"

उन्होंने कहा, "हमें केवल इस पर ध्यान देने की जरूरत है कि बड़े मैचों में हमें किस तरह से खेलना है क्योंकि कई बार हम महत्वपूर्ण मैचों में अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दे पाते हैं। मैं उम्मीद करती हूं कि आने वाला समय हमें कई शानदार लम्हे देगा।"

Open in app