Women's T20 World Cup Points Table: भारत की लगातार दूसरी जीत से बदला प्वाइंट्स टेबल, जानें किस नंबर पर है कौन सी टीम

ICC Women T20 World Cup Updated Points Table: इस साल आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है।

By सुमित राय | Published: February 25, 2020 01:08 PM2020-02-25T13:08:00+5:302020-02-25T13:08:00+5:30

ICC Women T20 World Cup Updated Points Table Indian Women team stand on number 1 in group after two wins in two games | Women's T20 World Cup Points Table: भारत की लगातार दूसरी जीत से बदला प्वाइंट्स टेबल, जानें किस नंबर पर है कौन सी टीम

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 17 रनों से हराने के बाद बांग्लादेश को 18 रनों से मात दी।

googleNewsNext
Highlightsभारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया के बाद बांग्लादेश को 18 रनों से हरा दिया।भारतीय टीम ग्रुप-ए में नंबर एक पर बनी हुई है, जबकि ग्रुप-बी में वेस्टइंडीज टॉप पर है।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पर्थ में खेले गए आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के अपने दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश को 18 रनों से हरा दिया। यह भारतीय टीम की लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले भारत ने मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 17 रनों से हराकर टूर्नामेंट की शुरुआत की।

वहीं सोमवार को पर्थ में ही खेले गए दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की। श्रीलंका से मिले 123 रनों के लक्ष्य के सामने ऑस्ट्रेलिया ने 10 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद हेन्स (47 गेंद में 60 रन) और कप्तान मेग लेनिंग (नाबाद 41) ने चौथे विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी करके ऑस्ट्रेलिया की जीत की नींव रखी।

इस साल टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम को इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है। वहीं ग्रुप-बी में पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और थाईलैंड की टीमें शामिल हैं।

कैसी है महिला टी20 वर्ल्ड कप की अंक तालिका

ग्रुप- ए

 टीममैचजीतहारटाईनॉट रिजल्टप्वाइंट्सनेट रन रेट
1भारत2200040.875
2न्यूजीलैंड1100021.065
3ऑस्ट्रेलिया211002-0.325
4श्रीलंका202000-0.609
5बांग्लादेश101000-0.9

ग्रुप- बी

 टीममैचजीतहारटाईनॉट रिजल्टप्वाइंट्सनेट रन रेट
1वेस्टइंडीज1100020.9
2साउथ अफ्रीका1100020.155
3इंग्लैंड101000-0.155
4थाइलैंड101000-0.9
5पाकिस्तान0000000

बुधवार को खेले जाएंगे ये दो मुकाबले

21 फरवरी को शुरू हुए आईसीसी महिला टी20 विश्व में अब तक 6 मुकाबले खेले जा चुके हैं। 25 फरवरी यानि मंगलवार को कोई मैच नहीं खेला जाएगा और अगला मुकाबला 26 फरवारी यानि बुधवार को खेला जाएगा। बुधवार को सुबह 8.30 बजे पहले मुकाबले में इंग्लैंड का सामना थाइलैंड से होगा, जबकि 1.30 बजे दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज का सामना पाकिस्तान से होगा।

Open in app