श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चांदीमल बॉल टैंपरिंग में दोषी, एक टेस्ट पर लगा निलंबन

श्रीलंका के कप्तान दिनेश चांदीमल को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में गेंद से छेड़खानी के कारण एक टेस्ट मैच का प्रतिबंध झेलना पड़ेगा।

By भाषा | Published: June 20, 2018 09:00 AM2018-06-20T09:00:41+5:302018-06-20T09:00:41+5:30

icc wants harsher punishment for ball tampering dinesh chandimal charged with ball tampering | श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चांदीमल बॉल टैंपरिंग में दोषी, एक टेस्ट पर लगा निलंबन

श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चांदीमल बॉल टैंपरिंग में दोषी, एक टेस्ट पर लगा निलंबन

googleNewsNext

दुबई, 20 जून : श्रीलंका के कप्तान दिनेश चांदीमल को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में गेंद से छेड़खानी के कारण एक टेस्ट मैच का प्रतिबंध झेलना पड़ेगा।

सेंट लूसिया टेस्ट के बाद हुई सुनवाई में श्रीलंकाई टीम प्रबंधन और मैच अधिकारियों के सामने वीडियो साक्ष्य पेश किये गए । चांदीमल ने स्वीकार किया कि उसने मुंह में कुछ डाला था लेकिन वह बता नहीं सके कि वह क्या था ।

आईसीसी मैच रैफरी जवागल श्रीनाथ ने आचार संहिता के तहत चांदीमल को अधिकतम सजा सुनाई । अभी तक लेवल दो के अपराध में एक टेस्ट या दो वनडे के लिए प्रतिबंध का प्रावधान है जबकि लेवल तीन में खिलाड़ी पर चार टेस्ट या आठ वनडे का प्रतिबंध लगाया जाता है।
 

Open in app