U19 World Cup: शफीक उल्ला गफ्फारी ने महज 15 रन देकर झटके 6 विकेट, अफगानिस्तान ने किया बड़ा उलटफेर

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने अपने 2 विकेट सिर्फ 7 रन पर गंवा दिए थे...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 17, 2020 06:40 PM2020-01-17T18:40:16+5:302020-01-17T18:40:16+5:30

ICC Under 19 World Cup 2020: South Africa U19 vs Afghanistan U19, 1st Match, Group D: Afghanistan U19 won by 7 wkts | U19 World Cup: शफीक उल्ला गफ्फारी ने महज 15 रन देकर झटके 6 विकेट, अफगानिस्तान ने किया बड़ा उलटफेर

U19 World Cup: शफीक उल्ला गफ्फारी ने महज 15 रन देकर झटके 6 विकेट, अफगानिस्तान ने किया बड़ा उलटफेर

googleNewsNext

ICC Under 19 World Cup 2020 के पहले मैच में अफगानिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से शिकस्त दी। इस टीम के साथ जीत के हीरो शफीक उल्लाह गफ्फारी रहे, जिन्होंने महज 15 रन देकर 6 विकेट झटके।

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने अपने 2 विकेट सिर्फ 7 रन पर गंवा दिए थे। इसके बाद कप्तान ब्रायस पर्सन्स (40) ने ल्यूक (25) के साथ तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की, लेकिन उनके आउट होते ही टीम लड़खड़ा गई।

आलम ये रहा कि मध्यक्रम में कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा ना छू सका। हालांकि निचले क्रम में गेराल्ज ने 38 रन जरूर बनाए, लेकिन गफ्फारी की गेंदबाजी के सामने साउथ अफ्रीका महज 29.1 ओवर में 129 रन पर सिमट गया। विपक्षी टीम की ओर से गफ्फारी (6 विकेट) के अलावा फजल हक और नूर अहमद ने 2-2 शिकार किए।

आसान लक्ष्य के सामने अफगानिस्तान ने सलामी बल्लेबाज और कप्तान फरहान जखील (11) के रूप में जल्द विकेट गंवा दिया, लेकिन अब्राहिम जादरान ने इमरान मीर के साथ दूसरे विकेट के लिए 80 रन जोड़कर अफगानिस्तान के लिए जीत करीब ला दी। जादरान 72 गेंदों में 52, जबकि इमरान 48 बॉल पर 57 रन बनाकर आउट हुए।

जब अफगानिस्तान का तीसरा विकेट गिरा उस वक्त स्कोर 128 पर था। यहां से रहमानुल्लाह (3) और आबिद (2) ने नाबाद रहकर टीम को जीत दिला दी। साउथ अफ्रीका की ओर से एचिली क्लोएटे और टिआन वेन को 1-1 विकेट हाथ लगा।

Open in app