IND vs AUS, U19 WC: भारत ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, खिताबी रेस से बाहर हुआ ऑस्ट्रेलिया

टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया को पहले ही ओवर में तीन झटके लग गए। हालांकि इसके बाद सलामी बल्लेबाज सैम फैनिंग को टीम को संभाल लिया।

By भाषा | Published: January 28, 2020 08:53 PM2020-01-28T20:53:24+5:302020-01-28T21:02:53+5:30

ICC Under 19 World Cup 2020: India U19 won by 74 runs | IND vs AUS, U19 WC: भारत ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, खिताबी रेस से बाहर हुआ ऑस्ट्रेलिया

IND vs AUS, U19 WC: भारत ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, खिताबी रेस से बाहर हुआ ऑस्ट्रेलिया

googleNewsNext

ICC Under 19 World Cup 2020 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को क्वार्टर फाइनल-1 में 74 रन से शिकस्त देकर अगले दौर में जगह बना ली है। इस हार के साथ ऑस्ट्रेलिया खिताबी रेस से बाहर हो चुका है। अब भारत ने 4 फरवरी को Potchefstroom में सेमीफाइनल मैच खेलना है।

अथर्व अंकोलेकर (नाबाद 55) की आक्रामक अर्धशतकीय पारी से गत चैम्पियन भारत ने नौ विकेट पर 233 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। टॉस गंवा कर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम का ऊपरी क्रम अच्छी साझेदारी करने में नाकाम रहा लेकिन अथर्व और रवि बिश्नोई (30) ने सातवें विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी से टीम ने 200 रन का आंकड़ा पार किया।

बायें हाथ के बल्लेबाज अथर्व ने छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 55 गेंद की नाबाद पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया। बिश्नोई ने रन आउट होने से पहले 31 गेंद की पारी में एक चौका और एक छक्का लगाया। इससे पहले शीर्ष क्रम में सिर्फ सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ही ऑस्ट्रेलियाई आक्रामण के खिलाफ सहज दिखे। उन्होंने 82 गेंद में छह चौके और दो छक्को की मदद से 62 रन बनाये। दिव्यांश सक्सेना (14), तिलक वर्मा (दो) प्रियम गर्ग (पांच) और ध्रुव जुरेल (15) संघर्ष करते दिखे। सिद्देश वीर क्रीज पर समय बिताने के बाद बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। उन्होंने 42 गेंद पर 25 रन बनाये। आस्ट्रेलिया के लिए कोरे केली और टोड मर्फी ने दो-दो विकेट लिये।

टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया को पहले ही ओवर में तीन झटके लग गए। हालांकि इसके बाद सलामी बल्लेबाज सैम फैनिंग को टीम को संभाल लिया। 68 रन तक 5 विकेट गंवा चुकी ऑस्ट्रेलिया के लिए फैनिंग (75) और लियाम स्कॉट (35) ने छठे विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी की। इस वक्त ऐसा लगने लगा कि ऑस्ट्रेलिया मुकाबले को अपने पक्ष में कर सकता है, लेकिन 42वें ओवर में टीम ने लगातार तीन गेंदों पर विकेट खो दिए। यहां से भारत ने मैच में वापसी कर ली और ऑस्ट्रेलिया को 43.3 ओवर में 159 रन पर समेट दिया। भारत की ओर से कार्तिक त्यागी ने 4 विकेट झटके। उनके अलावा आकाश सिंह को 3, जबकि रवि बिश्नोई को 1 विकेट हाथ लगा।

Open in app