ICC U19 World Cup: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को रौंद सेमीफाइनल में बनाई जगह, बना दिया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

India U-19 team: आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के क्वॉर्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 74 रन से हराते हुए भारतीय अंडर-19 टीम ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 29, 2020 08:40 AM2020-01-29T08:40:15+5:302020-01-29T08:40:15+5:30

ICC U19 World Cup: India U-19 team makes world record with 74-run win over Australia | ICC U19 World Cup: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को रौंद सेमीफाइनल में बनाई जगह, बना दिया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारतीय टीम ने U-19 वर्ल्ड कप क्वॉर्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 74 रन से हराया

googleNewsNext
Highlightsआईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के क्वॉर्टर फाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदाये भारत की अंडर-19 वर्ल्ड कप में लगातार 10वीं जीत है, तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड

प्रियम गर्ग की अगुवाई में भारतीय अंडर-19 टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। भारतीय टीम ने मंगलवार को खेले गए क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 74 रन से करारी शिकस्त देते हुए अंतिम-चार में जगह बना ली। 

टॉस हारकर पहले बैटिंग के लिए उतरी भारतीय टीम 50 ओवर में 233/9 का स्कोर ही बना पाई, लेकिन 234 रन के लक्ष्य के जवाब में भारतीय तेज गेंदबाजों कार्तिक त्यागी और आकाश सिंह की घातक गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग ढह गई और 43.3 ओवरों में 159 रन पर सिमट गई। 

भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में दर्ज की लगातार दसवीं जीत

इस जीत के साथ ही भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप का एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। ये भारत की अंडर-19 वर्ल्ड कप में लगातार दसवीं जीत है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड तोड़ा, जिसने 2002-2004 के बीच लगातार 9 मैच जीते थे। 

अंडर-19 वर्ल्ड कप में लगातार सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड

10-भारत अंडर-19 (2018-2020)*
9-ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 (2002-2004)

2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप से अजेय है भारत

पृथ्वी शॉ की अगुवाई में भारत ने 2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप में अजय रहते हुए लगातार छह मैच जीतते हुए खिताब जीता था, और अब 2020 में भी अब तक भारतीय टीम लगातार चार मैच जीत चुकी है। 

भारतीय टीम की इस जीत का सिलसिला 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही शुरू हुआ था, जबकि उसने अब अपनी 10वीं जीत भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही हासिल की है। 

क्वॉर्टर फाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 74 रन से रौंदा 

क्वॉर्टर फाइनल में टॉस हारकर पहले खेलने उतरी भारतीय टीम के लिए ओपनर यशस्वी जायसवाल (62) और अथर्व अंकोलेकर (55) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं, जिनकी मदद से भारत ने 9 विकेट पर 233 रन बनाए, इसके जवाब में सैम फानिंग की 75 रन की पारी के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम 43.3 ओवरों में 159 रन पर सिमट गई। भारत के लिए कार्तिक त्यागी ने 4 और आकाश सिंह ने 3 विकेट झटके।  

Open in app