ICC U-19 World Cup: भारत की नजरें पांचवें खिताब पर, जानें टीम इंडिया कब खेलेगी कौन सा मैच, कैसी है पूरी टीम

ICC U19 World Cup 2020: भारत की अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम 17 जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ करेगी अभियान का शुरुआत, जानें पूरी टीम

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 16, 2020 11:16 AM2020-01-16T11:16:52+5:302020-01-16T11:16:52+5:30

ICC U19 World Cup 2020: Complete schedule, Squad, Venues, timing details of India matches | ICC U-19 World Cup: भारत की नजरें पांचवें खिताब पर, जानें टीम इंडिया कब खेलेगी कौन सा मैच, कैसी है पूरी टीम

प्रियम गर्ग की अगुवाई में भारतीय अंडर-19 टीम करेगी पांचवां खिताब जीतने की कोशिश

googleNewsNext
Highlightsआईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2020 17 जनवरी से 9 फरवरी तक दक्षिण अफ्रीका में खेला जाएगाइस वर्ल्ड कप में गत चैंपियन भारत और मेजबान दक्षिण अफ्रीका समेत कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं

गत चैंपियन भारत पांचवीं बार अडंर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के इरादे से अपने अभियान की शुरुआत 19 जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ करेगा। 17 जनवरी से 9 फरवरी तक दक्षिण अफ्रीका में खेले जाने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप 2020 में भारत समेत कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं।

इन 16 टीमों को चार-चार टीमों के चार ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप से टॉप दो टीमें सुपर लीग के लिए क्वॉलीफाई करेंगी, जबकि हर ग्रुप की दो सबसे नीचे रहने वाली टीमें प्लेट ग्रुप में जाएंगी। 

अंडर-19 वर्ल्ड कप से निकले हैं कई स्टार खिलाड़ी

भारत चार बार अडंर-19 वर्ल्ड कप जीतकर सबसे कामयाब टीम है। अंडर-19 वर्ल्ड कप से टीम इंडिया को कई स्टार खिलाड़ी मिले हैं, जिनमें कप्तान विराट कोहली के अलावा, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल जैसे नाम शामिल हैं।

भारतीय अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम में शामिल कई खिलाड़ी बन चुके हैं स्टार

अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की कमान प्रियम गर्ग के हाथों में है। इस टीम में शामिल कई खिलाड़ी पहले ही स्टार बन चुके हैं। 

अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम के कप्तान प्रियम गर्ग को आईपीएल 2020 नीलामी में 1.9 करोड़ रुपये, जबकि रवि बिश्नोई को किंग्स इलेवन पंजाब ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा था। 

वहीं इस टीम में शामिल यशस्वी जायसवाल की संघर्ष से स्टार बनने की कहानी काफी प्रेरक है।
 
भारत को मिला है श्रीलंका, जापान, न्यूजीलैंड का ग्रुप

भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप में ग्रुप-ए में श्रीलंका, न्यूजीलैंड और जापान के साथ रखा गया है। भारतीय टीम को इस बार भी खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

भारत अपने अभियान की शुरुआत 17 जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ करेगी और उसके बाद 21 जनवरी को जापान और 24 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेलेगी। 

भारत का अंडर-19 वर्ल्ड कप 2020 का कार्यक्रम

19 जनवरी: भारत vs श्रीलंका, ब्लोमफोंटेन, 1.30 PM (भारतीय समयानुसार)

21 जनवरी: भारत vs जापान, ब्लोमफोंटेन, 1.30 PM (भारतीय समयानुसार)

24 जनवरी: भारत vs न्यूजीलैंड, ब्लोमफोंटेन, 1.30 PM (भारतीय समयानुसार)

फाइनल: 09 फरवरी, पोचेफस्ट्रूम, 1.30 PM (भारतीय समयानुसार)

अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम: 

प्रियम गर्ग (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, दिव्यांश सक्सेना, ध्रुव चंद जुरेल (उपकप्तान), शाश्वत रावत, सिद्धार्थ वीर, शुभांग हेगड़े, रवि बिश्नोई, आकाश सिंह, कार्तिक त्यागी, अथर्व अंकोलेकर, कुमार कुशाग्र, सुशांत मिश्रा, विद्याधर पाटिल।

Open in app