ICC U19 World Cup 2020: लगातार 5 मैच जीत चुकी है टीम इंडिया, जानिए फाइनल तक का शानदार सफर

ICC U19 World Cup 2020: आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत का मुकाबला बांग्लादेश से होगा, जानिए टीम इंडिया का फाइनल तक का सफर

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 9, 2020 09:51 AM2020-02-09T09:51:48+5:302020-02-09T09:54:52+5:30

ICC U19 World Cup 2020: 5 matches, 5 wins, Team India road to third straight final | ICC U19 World Cup 2020: लगातार 5 मैच जीत चुकी है टीम इंडिया, जानिए फाइनल तक का शानदार सफर

भारतीय टीम की नजर पांचवीं बार अंडर-19 वर्ल्ड कप खिताब जीतने पर है

googleNewsNext
Highlightsभारत अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में सातवीं बार पहुंचा हैअब तक भारत ने सर्वाधिक चार बार अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता है

भारतीय टीम रविवार को जब आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ उतरेगी तो उसकी नजरें जीत के साथ पांचवीं बार खिताब पर कब्जा जमाने पर होंगी। भारतीय टीम लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंची है।

ये मुकाबला इस टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे कामयाब टीम और पहली बार फाइनल में पहुंचने वाली बांग्लादेशी टीम के बीच होगा। भारत इससे पहले चार बार, 2000, 2008, 2012 और 2018 में ये खिताब जीत चुका है, जबकि दो बार (2006, 2016) उपविजेता रहा है। 

आइए एक नजर डालते हैं आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2020 में भारत के फाइनल तक के दमदार सफर पर।

1.भारत ने श्रीलंका को 90 से हराया (ग्रुप-ए):

भारत ने इस वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में दमदार बैटिंग और शानदार गेंदबाजी की मदद से श्रीलंका को 90 रन से हरा दिया। भारत ने इस मैच में पहले खेलते हुए यशस्वी जायसवाल (59) और कप्तान प्रियम गर्ग (56) और उपकप्तान ध्रुव जुरेल (52) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से 297/4 का स्कोर खड़ा किया, इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका 45.2 ओवरों में 207 रन के स्कोर पर समेट दिया।

2.भारत ने जापान को 10 विकेट से हराया (ग्रुप-ए):

भारत ने अपने दूसरे ग्रुप मैच में जापान को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। भारत ने लेग स्पिनर रवि बिश्नोई के 4 विकेटों की मदद से जापान को 22.5 ओवरों में ही 41 रन पर समेट दिया। ये अंडर-19 वर्ल्ड कप के इतिहास का दूसरा सबसे कम और अंडर-19 क्रिकेट इतिहास का संयुक्त रूप से तीसरा सबसे कम स्कोर है। भारत ने 45 रन का लक्ष्य दोनों ओपनरों यशस्वी जायसवाल (29) और कुमार कुशाग्र (13) की नाबाद पारियों की मदद से बिना विकेट खोए 4.5 ओवरों में ही हासिल कर लिया। 

3.भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रन से हराया (ग्रुप ए) (डीएलएस)

भारत ने ब्लोमफोंटेन में खेले गए इस वर्षा प्रभावित मैच में डीएलएस नियम से न्यूजीलैंड को 44 रन से मात दी। यशस्वी जायसवाल और दिव्यांश सक्सेना के अर्धशतकों के बाद जब भारत का स्कोर 23 ओवर में 115/0 था तो बारिश का खलल पड़ा और न्यूजीलैंड को 23 ओवरों में 192 रन का संशोधित लक्ष्य मिला, लेकिन रवि बिश्नोई के 4 और अथर्व अंकोलेकर के 3 विकेटों की मदद से भारत ने न्यूजीलैंड को 147 रन पर समेटते हुए मैच 44 रन से जीत लिया।

4.भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 74 रन से हराया (क्वॉर्टर फाइनल):

भारत ने पेसर कार्तिक त्यागी के दमदार प्रदर्शन की मदद से क्वॉर्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 74 रन से कड़ी शिकस्त दी। भारत ने अथर्व अंकोलेकर के अर्धशतक की मदद से 233/9 का स्कोर बनाया और फिर कार्तिक त्यागी के 4 विकेटों की मदद से ऑस्ट्रेलिया को 159 रन पर समेटते हुए मैच 74 रन से अपने नाम कर लिया।

5.भारत ने पाकिस्तान को 10 विकेट से हराया (सेमीफाइनल)

यशस्वी जायसवाल (105) और दिव्यांश सक्सेना (59) के बीच अविजित शतकीय साझेदारी की मदद से भारत ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 10 विकेट से रौंद दिया। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 172 रन पर समेट दिया, भारत के लिए सुशांत मिश्रा ने 3, जबकि कार्तिक त्यागी और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट लिए।

भारतीय टीम पाकिस्तान को हराकर रिकॉर्ड सातवीं बार अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची है, इसके बाद ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान का नंबर है, जो पांच-पांच बार फाइनल में पहुंचे हैं। 

सर्वाधिक बार ICC U-19 वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचने वाली टीमें

7 : भारत
5 : ऑस्ट्रेलिया 
5 : पाकिस्तान 

भारत U-19 वर्ल्ड कप में जीत चुका है लगातार 11 मैच

टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में लगातार पांच मैच जीतते हुए फाइनल में पहुंची है। भारत अंडर-19 वर्ल्ड कप में लगातार 11 मैच जीत चुका है और 2016 के बाद से इस टूर्नामेंट में कोई मैच नहीं हारा है। 

U-19 वर्ल्ड कप में भारत के आखिरी मैच

100 रन से जीत
10 विकेट से जीत
10 विकेट से जीत
131 रन से जीत
203 रन से जीत
8 विकेट से जीत
90 रन से जीत
10 विकेट से जीत
44 रन से जीत
74 रन से जीत
10 विकेट से जीत

Open in app