ICC ने दो 'विशेष' तस्वीरों से किया सचिन तेंदुलकर को खास अंदाज में 46वां बर्थडे विश, ट्वीट हुआ वायरल

Sachin Tendulkar's 46th birthday: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने सचिन तेंदुलकर को उनके 46वें जन्मदिन के मौके पर खास अंदाज में विश किया है, जानिए

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 24, 2019 05:14 PM2019-04-24T17:14:38+5:302019-04-24T17:14:38+5:30

ICC tribute on Sachin Tendulkar's 46th birthday with his pictures with Prithvi Shaw | ICC ने दो 'विशेष' तस्वीरों से किया सचिन तेंदुलकर को खास अंदाज में 46वां बर्थडे विश, ट्वीट हुआ वायरल

आईसीसी ने पृथ्वी शॉ को किया खास अंदाज में बर्थडे विश

googleNewsNext

महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर बुधवार (24 अप्रैल) को 46 साल के हो गए। पूरी दुनिया इस महान क्रिकेटर को उनके जन्मदिन के अवसर पर उन्हें शुभकामनाएं दे रही है। लेकिन इस मामले में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) का ट्वीट एकदम अलग रहा।

आईसीसी ने सचिन तेंदुलकर और पृथ्वी शॉ की तस्वीरों का कोलाज अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। इनमें से पहली तस्वीर में सचिन 12-13 साल की उम्र के पृथ्वी शॉ को अवॉर्ड देते हुए नजर आ रहे हैं। 

दूसरी तस्वीर हाल की है, जिसमें पिछले साल भारत के लिए अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले पृथ्वी शॉ अपने बैटिंग आदर्श सचिन तेंदुलकर के साथ नजर आ रहे हैं।


पृथ्वी शॉ की अक्सर अपनी बेहतरीन बैटिंग स्टाइल और शानदार तकनीक की वजह से सचिन तेंदुलकर से तुलना होती है। 

हाल ही में पृथ्वी शॉ, जो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं, ने मुंबई इंडियंस के आइकॉन खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर से मुलाकात की थी। फैंस ने इन दोनों की मुलाकात को काफी पसंद किया था। 

आईपीएल 2019 में पृथ्वी शॉ ने अब तक 11 मैचों में 23.81 औसत से 262 रन बनाए हैं, जिनमें केकेआर के खिलाफ उन्होंने 99 रन की शानदार पारी खेली थी। 

वहीं 1989 में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू करने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे (49 शतक, 18426 रन) और टेस्ट (51 टेस्ट, 15421 रन)  में सर्वाधिक रन और शतकों का रिकॉर्ड दर्ज है।

साथ ही सचिन इंटरनेशनल क्रिकेट में 30 हजार रन और 100 शतक बनाने वाले दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं।

Open in app