आईपीएल जैसी क्रिकेट लीग पर लगाम कसने की तैयारी में आईसीसी, अगले हफ्ते होगी चर्चा

लुभावनी इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत से ही कई आईसीसी सदस्य देशों ने अपनी लीग लॉन्च कर दी।

By भाषा | Published: October 11, 2018 12:15 PM2018-10-11T12:15:59+5:302018-10-11T12:15:59+5:30

ICC to tighten sanctions on T20 and 10-over leagues across world | आईपीएल जैसी क्रिकेट लीग पर लगाम कसने की तैयारी में आईसीसी, अगले हफ्ते होगी चर्चा

आईपीएल जैसी क्रिकेट लीग पर लगाम कसने की तैयारी में आईसीसी, अगले हफ्ते होगी चर्चा

googleNewsNext

दुबई, 11 अक्टूबर। विश्व क्रिकेट संचालन संस्था (आईसीसी) विभिन्न टी-20 और टी-10 लीग पर लगाम कसने की मुहिम के तहत अगले हफ्ते होने वाली बैठक में इसके लिए भविष्य के नियम और स्वीकृति के बारे में चर्चा करेगी।

लुभावनी इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत से ही कई आईसीसी सदस्य देशों ने अपनी लीग लॉन्च कर दी, जिसे पांच दिवसीय क्रिकेट और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर खतरे के रूप में देखा जा रहा है।

हाल में ताजा प्रारूप में आईसीसी मान्यता प्राप्त टी10 (10 ओवर प्रति टीम) लीग रही जो पिछले साल शारजाह में खेली गई थी। आईसीसी के क्रिकेट महाप्रबंधक ज्योफ एलार्डिस ने कहा कि इस मुद्दे पर 20 अक्टूबर को सिंगापुर में होने वाली बोर्ड की बैठक में चर्चा की जायेगी। 

उन्होंने मीडिया से कहा, ‘‘अगले हफ्ते हमारी बैठक में टूर्नामेंट के नियमों और स्वीकृति के संबंध में चर्चा की जायेगी। इसके अलावा लीग के लिये खिलाड़ियों को रिलीज करने पर भी चर्चा होगी।’’

Open in app