आईसीसी सोमवार को करेगा चेयरमैन के चुनाव की प्रक्रिया का ऐलान, नजरें सौरव गांगुली पर

ICC Chairman Election, Sourav Ganguly: आईसीसी सोमवार को होने वाली बैठक में अपने चेयरमैन के चुनाव की प्रक्रिया का ऐलान करेगा, नजरें होंगी सौरव गांगुली पर

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 9, 2020 10:20 AM2020-08-09T10:20:01+5:302020-08-09T10:20:01+5:30

ICC to Announce Process for Election of Chairman on Monday, Spotlight on Sourav Ganguly | आईसीसी सोमवार को करेगा चेयरमैन के चुनाव की प्रक्रिया का ऐलान, नजरें सौरव गांगुली पर

सौरव गांगुली भी आईसीसी चेयरमैन पद की रेस में शामिल हैं (Twitter)

googleNewsNext
Highlightsआईसीसी अपने अगले चेयरमैन के चुनाव की प्रक्रिया का सोमवार को ऐलान करेगाआईसीसी चेयरमैन पद की रेस में गांगुली के अलावा डेव कैमरन, कोलिन ग्रेव्स भी शामिल हैं

आईसीसी की सोमवार को होने वाली बैठक में अगला चेयरमैन चुनने की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जाएगा। ये पद पिछले महीने शशांक मनोहर के पद छोड़ने के बाद से ही खाली है। 

नेटवर्क 18 ने मुंबई मिरर के हवाले से लिखा है कि अगर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली इस चुनाव में उतरने का फैसला करते हैं तो ये उनके लिए चुनौतीपूर्ण समय हो सकता है।

इस पद को लेकर सबसे महत्वपूर्ण बातें होंगी-नामांकन की तारीख कब है, विजय का अंतर क्या होगा और क्या गांगुली चुनाव लड़ेंगे।

गांगुली के आईसीसी चेयरमैन बनने का संगकारा, ग्रीम स्मिथ ने किया है समर्थन

न तो गांगुली ने अब तक कोई संकेत दिए हैं कि वह चुनाव लड़ेगे और न ही उन्होंने इसे खारिज किया है। वहीं दूसरी ओर उन्हें आईसीसी अध्यक्ष बनने के लिए कुमार संगकारा और ग्रीम स्मिथ का समर्थन मिल चुका है।

सुप्रीम कोर्ट को अभी बीसीसीआई की पदाधिकायों के कार्यकाल विस्तार पर याचिका पर सुनवाई करना बाकी है, ऐसे में गांगुली के पास इसके लिए विचार करने का समय होगा।

इस रेस में जो अन्य नाम शामिल हैं, वे हैं इंग्लैंड के कोलिन ग्रेव्स, डेव कैमरन, आईसीसी के कार्यकारी चेयरमैन इमरान ख्वाजा, साथ ही इंद्रा नूई के नाम की भी चर्चा है।

डेव कैमरन चाहते हैं आईपीएल और टी20 लीगों का ज्यादा हो आयोजन

वेस्टइंडीज क्रिकेट का छह साल नेतृत्व करने वाले कैमरन ने लंबे आईपीएल का प्रस्ताव दिया है और चाहते हैं कि सभी टी20 लीग समानान्तर खेली जाएं, जैसे के दुनिया की शीर्ष फुटबॉल लीग, ईपीएल, ला लीगा और सिरी ए खेली जाती हैं, जो एक ही समय शुरू होती हैं।

कैमरन ने कहा, 'टेस्ट क्रिकेट अफगानिस्तान और आयरलैंड जैसी टीमों के लिए वैकल्पिन होना चाहिए आवश्यक नहीं है।' उन्होंने कहा, ये एक विजन है, जिसमें खेल को उपमहाद्वीप के बाहर विकसित करने शामिल हैं, हमें चीन और अन्य स्थानों पर विकास करने की जरूरत है। ये एक ऐसी योजना है जिसमें भारत को शामिल करना होगा। किसी भी वैश्विकरण के लिए भारत (जो खेल का 80 फीसदी निवेश लाता है) से निवेश की आवश्यकता होगी।  

उन्होंने कहा, 'मैं एक लंबा आईपीएल चाहता हूं, मैं ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में लंबी लीग चाहता हूं। हमारे पास अभी सबसे फायदेमंद इवेंट टी20 लीग हैं और हमें उसे बढ़ाने की आवश्यकता है, उन्हें यूएस जैसे स्थानो पर ले जाइए और अवसरों को बढ़ाइए, उन लीगों में ज्यादा खिलाड़ियों को शामिल करिए और कम इंटरनेशनल क्रिकेट खेलिए, इससे ज्यादा मुनाफा होगा।'

उन्होंने कहा, 'ज्यादा आईसीसी इवेंट आयोजित करने से छोटे देशों की मदद नहीं होगी क्योंकि कैलेंडर में उसके लिए पर्याप्त जगह नहीं है।'

Open in app