ICC टेस्ट रैंकिंग: विराट कोहली और भारत की बादशाहत कायम, इस अफगानी बल्लेबाज ने लगाई 88 स्थानों की छलांग

ICC Test rankings: विराट कोहली और टीम इंडिया ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में अपनी बादशाहत बरकरार रखी है, अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने लगाई ऊंची छलांग

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 20, 2019 01:56 PM2019-03-20T13:56:15+5:302019-03-20T13:56:15+5:30

ICC Test rankings: Virat Kohli maintains top spot, India remains No.1 team | ICC टेस्ट रैंकिंग: विराट कोहली और भारत की बादशाहत कायम, इस अफगानी बल्लेबाज ने लगाई 88 स्थानों की छलांग

विराट कोहली आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बने हुए हैं

googleNewsNext

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज के तौर अपनी बादशाहत कायम रखी है। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन के पास कोहली को पीछे छोड़कर दुनिया का नंबर एक बल्लेबाज बनने का मौका था। 

लेकिन क्रास्टचर्च में मस्जिद पर हुए हमले की वजह से बांग्लादेश के खिलाफ तीसरा टेस्ट रदद् होने की वजह से विलियम्सन अब भी दूसरे स्थान पर ही हैं। विलियम्सन 913 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं और टॉप पर मौजूद विराट कोहली से 9 अंक पीछे हैं। 

कोहली ने 2019 में एक ही टेस्ट पारी खेली है, जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 रन बनाए थे। लेकिन भारतीय कप्तान 2018 में जबर्दस्त फॉर्म में थे और 13 टेस्ट मैचों में 55.08 के औसत से 1322 रन बनाए।

आईसीसी की बल्लेबाजों की टॉप-10 सूची में शामिल एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं चेतेश्वर पुजारा। पुजारा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार बैटिंग से मैन ऑफ सीरीज रहे थे और कोहली की टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज जिताने में अहम योगदान दिया था।

वहीं गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप-10 में सिर्फ दो भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा शामिल हैं। जडेजा रैंकिंग में छठे और अश्विन दसवें नंबर पर हैं।

अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने लगाई ऊंची छलांग

अफगानिस्तान ने सोमवार को आयरलैंड को हराकर पहली बार टेस्ट मैच जीता। आईसीसी की ताजा रैंकिंग में उसके कई खिलाड़ियों ने छलांग लगाई है। इस मैच में आयरलैंड के खिलाफ 76 गेंदों में 98 रन की तूफानी पारी खेलते हुए टेस्ट अर्धशतक लगाने वाले पहले अफगानी बल्लेबाज बने रहमत शाह भी 88 स्थानों की छलांग के साथ 89वें नंबर पर आ गए हैं। वहीं पांच विकेट लेने का कमाल करने वाले राशिद खान ने 50 स्थानों की छलांग लगाई है और अब वह 67वें नंबर पर हैं। वहीं 

वहीं टीमों की रैंकिंग में भारत 116 अंकों के साथ टॉप पर है, इसके बाद न्यूजीलैंड का नंबर है, जिसके 108 अंक हैं। दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर हैं।

ICC टेस्ट रैंकिंग: टॉप-10 बल्लेबाज

विराट कोहली-922
केन विलियम्सन-913
चेतेश्वर पुजारा-881
स्टीव स्मिथ-857
हेनरी निकोल्स-778
जो रूट-763
डेविड वॉर्नर-756
ऐडेन मार्कराम-719
क्विंटन डि कॉक-718
फाफ डु प्लेसिस-702

ICC टेस्ट रैंकिंग: टॉप-10 गेंदबाज

पैट कमिंस-878
जेम्स एंडरसन-862
कगीसो रबादा-851
वर्नोन फिलैंडर-813
नील वैगनर-801
6.रवींद्र जडेजा-794
7.ट्रेंट बोल्ट-787
8.मोहम्मद अब्बास-770
9.जेसन होल्डर-770
10.रविचंद्रन अश्विन-763

ICC टेस्ट रैंकिंग: टॉप-10 टीमें

भारत-116
न्यूजीलैंड-108
दक्षिण अफ्रीका-105
ऑस्ट्रेलिया-104
इंग्लैंड-104
श्रीलंका-93
पाकिस्तान-88
वेस्टइंडीज-77
बांग्लादेश-68
जिम्बाब्वे-13

Open in app