ICC Test rankings: विराट कोहली और टीम इंडिया की बादशाहत बरकरार, जानिए टॉप-10 बल्लेबाज, गेंदबाज

ICC Test rankings: आईसीसी की ताजा रैंकिंग में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और भारतीय टीम ने अपनी बादशाहत बरकरार रखी है, जानिए टॉप-10 बल्लेबाज और गेंदबाज

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 28, 2019 09:40 AM2019-07-28T09:40:46+5:302019-07-28T09:40:46+5:30

ICC Test rankings: Virat Kohli, Indian team maintain top spot | ICC Test rankings: विराट कोहली और टीम इंडिया की बादशाहत बरकरार, जानिए टॉप-10 बल्लेबाज, गेंदबाज

विराट कोहली आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर कायम हैं

googleNewsNext
Highlightsआईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में कोहली, भारत का शीर्ष स्थान बरकरार हैकोहली बल्लेबाजों की लिस्ट में नंबर वन, भारत टीमों की लिस्ट में नंबर एक हैटॉप-10 गेंदबाजों की सूची में दो भारतीय रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन शामिल हैं

भारतीय कप्तान विराट कोहली आईसीसी टेस्ट रैंकिग में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बने हुए हैं। शनिवार को जारी ताजा रैंकिंग में कोहली ने 922 रेटिंग अंकों के साथ अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। 

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन 913 अंकों के साथ दूसरे और चेतेश्वर पुजारा (881) तीसरे स्थान पर हैं। 

वहीं टेस्ट टीमों की रैंकिंग में भी भारत ने 113 अंकों के साथ अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। न्यूजीलैंड की टीम 111 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं टॉप-5 की अन्य टीमों  क्रमश: दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का नंबर है।

इंग्लैंड के इन दो खिलाड़ियों को हुआ फायदा

इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले गए एकमात्र टेस्ट के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों की रैंकिंग में बदलाव हुआ है। 

आयरलैंड पर लॉर्ड्स टेस्ट में 143 रन से जोरदार जीत से इंग्लैंड के सैम कर्रन और जैक लीच को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है।

आयरलैंड के खिलाफ बेहद कम स्कोर वाले मैच में पहली पारी में 11वें नंबर पर उतरने वाले स्पिनर जैक लीच को दूसरी पारी में ओपनिंग के लिए उतारा गया और उन्होंने 92 रन की शानदार पारी खेलते हुए न सिर्फ मैन ऑफ मैच जीता बल्कि रैंकिंग में 57 अंकों की उछाल के साथ 117वें नंबर पर पहुंच गए।

वहीं सैम कर्रन को तीनों ही लिस्ट में फायदा हुआ है, वह 18 और 37 का स्कोर बनाने के बाद बल्लेबाजों की रैंकिंग में तीन स्थान ऊपर 52वें नंबर पर पहुंच गए हैं जबकि पहली पारी में 28 रन देकर 3 विकेट के प्रदर्शन के साथ वह 6 स्थान ऊपर चढ़कर 67वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं बल्ले और गेंद से उनकी कोशिशों ने उन्हें ऑलराउंडर्स की लिस्ट में आठ स्थान ऊपर 23वें स्थान पर पहुंचा दिया है।

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट साथ आयरलैंड के खिलाफ मैच के बाद एक स्थान नीचे सातवें नंबर पर खिसक गए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस जेम्स एंडरसन को पीछे छोड़त हुए दुनिया के नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं।

वहीं ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर क्रमश: चौथे और छठे स्थान पर हैं।

आगामी एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के पास सीरीज जीत के साथ इंग्लैंड को पीछे छोड़ते हुए चौथा हासिल करने का मौका होगा, जबकि इंग्लैंड इस सीरीज में जीत हासिल करते हुए 6 स्थान हासिल करते हुए रैंकिंग में ऊपर जा सकता है।

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग: टॉप-10 बल्लेबाज

1.विराट कोहली-922
2.केन विलियम्सन-913
3.चेतेश्वर पुजारा-881
4.स्टीव स्मिथ-857
5.हेनरी निकोल्स-778
6.डेविड वॉर्नर-756
7.जो रूट-741
8.ऐडेन मार्कराम-719
9.क्विंटन डि कॉक-718
10.फाफ डु प्लेसिस-702

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग: टॉप-10 गेंदबाज

1.पैट कमिंस-878
2.जेम्स एंडरसन-853
3.कगीसो रबादा-851
4.वर्नोन फिलैंडर-813
5.नील वैगनर-801
6.रवींद्र जडेजा-794
7.ट्रेंट बोल्ट-787
8.मोहम्द अब्बास-770
9.जेसन होल्डर-770
10.रविचंद्रन अश्विन-763

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग: टॉप-10 टीमें

1.भारत-113
2.न्यूजीलैंड-111
3.दक्षिण अफ्रीका-108
4.इंग्लैंड-105
5.ऑस्ट्रेलिया-98
6.श्रीलंका-94
7.पाकिस्तान-84
8.वेस्टइंडीज-82
9.बांग्लादेश-65
10.जिम्बाब्वे-16

Open in app