ICC Test Rankings: स्टीव स्मिथ की लंबी छलांग, विराट कोहली छूट गए काफी पीछे

स्टीव स्मिथ फिलहाल 937 प्वाइंट्स के साथ नंबर-1 हैं, जबकि विराट कोहली के 903 अंक हैं। वहीं गेंदबाजों में पैट कमिंस 914 प्वाइंट्स के साथ टॉप पर कायम हैं।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: September 10, 2019 03:12 PM2019-09-10T15:12:17+5:302019-09-10T15:12:17+5:30

ICC Test Rankings: Smith Maintains Lead over Kohli in ICC Test Rankings | ICC Test Rankings: स्टीव स्मिथ की लंबी छलांग, विराट कोहली छूट गए काफी पीछे

ICC Test Rankings: स्टीव स्मिथ की लंबी छलांग, विराट कोहली छूट गए काफी पीछे

googleNewsNext

आईसीसी ने ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है, जिसमें हाल ही में नंबर-1 बल्लेबाज बने स्टीव स्मिथ भारतीय कप्तान विराट कोहली से काफी आगे निकल गए हैं। टेस्ट में नंबर-1 गेंदबाज और बल्लेबाज, दोनों ही ऑस्ट्रेलिया के हैं। ये रैंकिंग एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट और बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान मैच के बाद जारी की गई है।

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में दोहरा शतक और दूसरी पारी में शतक से चूकने वाले स्टीव स्मिथ और भारतीय कप्तान विराट कोहली के आइसीसी रेटिंग्स में काफी अंतर हो गया है।

स्मिथ फिलहाल 937 प्वाइंट्स के साथ नंबर-1 हैं, जबकि विराट कोहली के 903 अंक हैं। वहीं गेंदबाजों में पैट कमिंस 914 प्वाइंट्स के साथ टॉप पर कायम हैं।

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (बल्लेबाज) -

1. 937 अंक - स्टीव स्मिथ 
2. 903 अंक - विराट कोहली
3. 878 अंक - केन विलियमसन 
4. 825 अंक - चेतेश्वर पुजारा
5. 749 अंक - हेनरी निकोलस 

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (गेंदबाज) -

1. 914 अंक - पैट कमिंस
2. 851 अंक - कगिसो रबाडा
3. 835 अंक - जसप्रीत बुमराह
4. 814 अंक - जेसन होल्डर
5. 813 अंक - वर्नन फिलेंडर

Open in app