T20 World Cup पर भी कोरोना की मार, 2022 तक हो सकता है स्थगित: रिपोर्ट

ICC T20 World Cup 2020: अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप भी कोरोना का खतरा मंडराने लगा है, इस महामारी की वजह से इसे 2022 तक स्थगित किया जा सकता है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 31, 2020 01:59 PM2020-03-31T13:59:56+5:302020-03-31T13:59:56+5:30

ICC T20 World Cup 2020 Could be Postponed due to coronavirus pandemic: Report | T20 World Cup पर भी कोरोना की मार, 2022 तक हो सकता है स्थगित: रिपोर्ट

T20 World Cup पर भी कोरोना की मार, 2022 तक हो सकता है स्थगित: रिपोर्ट

googleNewsNext
Highlightsभारत में 2021 में आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाना हैऑस्ट्रेलिया में होने वाले 2020 टी20 वर्ल्ड कप टला, तो 2022 तक आयोजन मुश्किल

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को प्रभावित किया है और अब इसका खतरा इस साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर भी मंडराने लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस टूर्नामेंट से जुड़े कुछ लोगों ने कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए आईसीसी से टी20 वर्ल्ड कप स्थगित करने की मांग की है। 

हालांकि अभी इस टूर्नामेंट के भविष्य के बारे में अटकलें लगाना बहुत जल्दबाजी होगी, जो आखिरी बार 2016 में खेला गया था, लेकिन ऐसे समय में जब कोरोना की वजह से दुनिया भर की ज्यादातर प्रतियोगिताएं या तो रद्द हो रही हैं या स्थगित हो रही हैं को टी20 वर्ल्ड के स्थगित होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।

टी20 वर्ल्ड कप का महिला संस्करण इसी महीने खत्म हुआ है, जबकि इसका पुरुष संस्करण इस साल अक्टूबर में खेला जाना है।

2022 तक टल सकता है टी20 वर्ल्ड कप!

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना संकट को देखते हुए अगर ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप स्थगित होता है तो इसका आयोजन 2022 में हो सकता है, क्योंकि 2021 में भारत में भी टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। 

टीओआई ने एक सूत्र के हवाले से लिखा है, 'आंतरिक रूप से इस सवाल पर भी चर्चा की गई कि इसे स्थगित कर दिया लेकिन अभी ये नहीं पता है कि कब तक? भारत को दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। अगले साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश होना है। मार्च भी आदर्श समय (अप्रैल में आईपीएल शुरू होता है) नहीं है क्योंकि ब्रॉडकास्टर लगातार दो इवेंट के लिए तैयार नहीं होंगे।'

इस सूत्र ने कहा, 'भारत 2021 टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है, इसलिए आदर्श विकल्प 2022 ही होगा।'

Open in app