ICC T20I Rankings: डेविड मलान को एक पायदान का फायदा, टॉप-10 में सिर्फ 2 भारतीय

इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच टी20 सीरीज के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने ICC T20I Rankings जारी कर दी है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: September 2, 2020 04:08 PM2020-09-02T16:08:19+5:302020-09-02T21:53:05+5:30

ICC T20 Rankings: Banton, Hafeez make huge gains in T20I Rankings | ICC T20I Rankings: डेविड मलान को एक पायदान का फायदा, टॉप-10 में सिर्फ 2 भारतीय

ICC T20I Rankings: डेविड मलान को एक पायदान का फायदा, टॉप-10 में सिर्फ 2 भारतीय

googleNewsNext
HighlightsICC T20I Rankings में बाबर आजम नंबर वन।डेविड मलान को एक पायदान का फायदा।टॉप 10 में सिर्फ 2 भारतीय शामिल।

आईसीसी ने ताजा टी20 रैंकिंग जारी कर दी है। बल्लबेजों की रैंकिंग मे इंग्लैंड के डेविड मलान को एक पायदान का फायदा हुआ है, जबकि ग्लेन मैक्सवेल एक स्थान नीचे खिसक गए हैं। टॉप-10 में सिर्फ 2 ही भारतीयों का नाम शुमार है।

भारत के सिर्फ 2 ही बल्लेबाज टॉप-10 में

पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम टॉप पर हैं, जबकि भारत की ओर से केएल राहुल दूसरे और कप्तान विराट कोहली 10वें स्थान मौजूद हैं। अफगानिस्तान की ओर से हजरतुल्ला जजई 8वें पायदान पर हैं।

बाबर आजम ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज में 84 रन बनाए, जबकि डेविड मलान ने 3 पारियों में कुल 90 रन जुटाए। इसके चलते मलान को एक पायदान का फायदा हुआ है।

पाकिस्तान ने अंतिम टी20 जीतकर इंग्लैंड से श्रृंखला बराबर की

अनुभवी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज की 52 गेंदों पर नाबाद 86 रन की पारी की मदद से पाकिस्तान ने तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में इंग्लैंड को पांच रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर करके दौरे का जीत से अंत किया।

हफीज ने अपने पिछले सर्वोच्च स्कोर की बराबरी की। इस 39 वर्षीय बल्लेबाज ने अपनी पारी में चार चौके और छह छक्के लगाये तथा अपना पहला मैच खेल रहे 19 वर्षीय हैदर अली (33 गेंदों पर 54) के साथ तीसरे विकेट के लिये 100 रन की साझेदारी की। इससे पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर चार विकेट पर 190 रन बनाए।

इंग्लैंड इसके जवाब में आठ विकेट पर 185 रन ही बना पाया। उसकी पारी का आकर्षण मोईन अली के 33 गेंदों पर बनाये गए 61 रन रहे। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज टॉम बैंटन ने 46 रन का योगदान दिया। पाकिस्तान की तरफ से वहाब रियाज और शाहीन अफरीदी ने दो-दो विकेट लिये। इंग्लैंड को आखिरी दो गेंद पर 12 रन चाहिए थे। टॉम कर्रेन ने हारिस रऊफ की पहली गेंद पर छक्का जड़ा लेकिन अंतिम गेंद पर वह चूक गए। पाकिस्तान की यह दौरे में पहली जीत थी। इससे पहले उसने तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला 0-1 से गंवाई थी।

Open in app