मैच फिक्सिंग के लिए आईसीसी जांच के दायरे में श्रीलंका के 3 क्रिकेटर

मदुशंका को श्रीलंका पुलिस ने पिछले सप्ताह हेरोइन रखने के आरोप में हिरासत में लिया था। एसएलसी ने उनका अनुबंध निलंबित कर दिया है...

By भाषा | Published: June 3, 2020 08:36 PM2020-06-03T20:36:12+5:302020-06-03T20:36:12+5:30

ICC probing 3 Lankan players for match-fixing: Sri Lanka sports minister | मैच फिक्सिंग के लिए आईसीसी जांच के दायरे में श्रीलंका के 3 क्रिकेटर

मैच फिक्सिंग के लिए आईसीसी जांच के दायरे में श्रीलंका के 3 क्रिकेटर

googleNewsNext

श्रीलंका के खेल मंत्री दुलास अलाहापेरुमा ने बुधवार को कहा कि उनके देश के कम से कम तीन क्रिकेटरों की मैच फिक्सिंग के लिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) जांच कर रही है।

अलाहापेरुमा ने यह नहीं बताया कि वे पूर्व या वर्तमान खिलाड़ी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमें खेद है कि खेल में अनुशासन और चरित्र गिर गया है।’’ श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने हालांकि कहा कि कोई भी वर्तमान खिलाड़ी आईसीसी जांच में शामिल नहीं है।"

एसएलसी ने बयान में कहा, ‘‘एसएलसी का मानना है कि माननीय मंत्री ने जिसका जिक्र किया वह आईसीसी भ्रष्टाचार निरोधक इकाई द्वारा तीन पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ियों के खिलाफ जांच शुरू करना है। इसमें वर्तमान समय के राष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल नहीं हैं।’’

तेज गेंदबाज शेहान मदुशंका पर लगे ड्रग रखने के आरोपों के बारे में अलाहापेरुमा ने कहा, ‘‘यह दुखद है और देश ने उससे काफी उम्मीदें लगायी थी।’’

Open in app