भारत में खेला जाने वाला ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 अक्टूबर-नवंबर विंडों में शिफ्ट, इसी विंडों में होंगे लगातार तीन वर्ल्ड कप

ICC ODI World Cup 2023: भारत में खेले जाने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 को उस साल फरवरी-मार्च के बजाय अक्टूबर-नवंबर में शिफ्ट कर दिया गया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 21, 2020 02:59 PM2020-07-21T14:59:17+5:302020-07-21T14:59:17+5:30

ICC ODI World Cup in India moved to October-November 2023 | भारत में खेला जाने वाला ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 अक्टूबर-नवंबर विंडों में शिफ्ट, इसी विंडों में होंगे लगातार तीन वर्ल्ड कप

भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के कार्यक्रम में किया गया बदलाव (ICC)

googleNewsNext
Highlightsभारत में फरवरी-मार्च 2023 में खेला जाने वाला वनडे वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर तक हुआ स्थानांतरित आईसीसी ने कोरोना महामारी की वजह से इस साल के टी20 वर्ल्ड को किया स्थगित

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने घोषणा की है कि भारत में होने वाले 2023 वनडे वर्ल्ड कप को उस साल फरवरी-मार्च विंडो के बजाय अक्टूबर-नवंबर में स्थानांतरित किया जाएगा ताकि एक लंबी क्वॉलिफिकेशन अवधि मिल सके।

ये फैसला इस साल होने वाले आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप के स्थगित होने के बाद लिया गया है, जिसका आयोजन अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होना था।

2023 वनडे वर्ल्ड कप, जो पहली बार पूरी तरह से भारत में खेला जाएगा, इसका फाइनल अब 26 नवंबर को खेला जाएगा। अब 2021 और 2022 दोनों पुरुष टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन भी अक्टूबर-नवंबर विंडो में होगा।

आईसीसी ने आगे कहा कि 2021 वीमेंस वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही न्यूजीलैंड में होगा, लेकिन फिर भी वह स्थिति का आकलन करता रहेगा।

अक्टूबर-नवंबर विंडो में होंगे लगातार तीन टी20 वर्ल्ड कप

आईसीसी ने कहा, 'अगले तीन आईसीसी पुरुष टूर्नामेंट की विंडो: आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप-2021 अक्टबूर-नवंबर 2021 में होगा और इसका फाइनल 14 नवंबर 2021 को होगा। आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप-2022 अक्टूबर-नवंबर में होगा और इसका फाइनल 13 नवंबर-2022 को होगा। आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप-2023 भारत में अक्टूबर-नवंबर-2023 में होगा और फाइनल 26 नवंबर 2023 को होगा।'

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत में होना है (icc)
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत में होना है (icc)

  
इसमें आगे कहा गया, 'आईबीसी (आईसीसी की सहायक कंपनी) बोर्ड लगातार बदल रही स्थितियों पर नजर बनाए रखेगा और सभी तरह की जानकारी एकत्रित करता रहेगा ताकि भविष्य में टूर्नामेंट के मेजबान को लेकर फैसला किया जा सके और यह सुनिश्चित किया जा सके कि 2021 और 2022 में खेल सुरक्षित और वैश्विक स्तर पर सफल तरीके से आयोजित किया जा सके।'

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनु साहनी ने कहा कि यह निर्णय एक व्यापक और जटिल आकस्मिक योजना अभ्यास के बाद लिया गया है, जिसमें सभी की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

उन्होंने एक बयान में कहा, "हमने एक व्यापक और जटिल आकस्मिक योजना को ध्यान में रखा है और इस प्रक्रिया के माध्यम से, खेल में शामिल सभी लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा की रक्षा करना हमारी प्राथमिकता है।"

उन्होंने कहा, 'आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप को स्थगित करने का निर्णय हमारे लिए उपलब्ध सभी विकल्पों पर सावधानीपूर्वक विचार करने के बाद लिया गया और इसने हमें दुनिया भर के प्रशंसकों के लिए दो सुरक्षित और सफल टी20 विश्व कप को आयोजित करने का सर्वोत्तम संभव अवसर प्रदान किया।'

Open in app