T20 क्रिकेट में 11वीं हैट्रिक, टीम ने दर्ज की 10 विकेट से जीत

बरमूडा ने 17.2 ओवर में 89 रन बनाए। इस आसान टारगेट का पीछा करते हुए पापुआ न्यू गिनी ने महज 10.2 ओवर में ही जीत दर्ज कर ली।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: October 19, 2019 06:54 PM2019-10-19T18:54:48+5:302019-10-19T18:54:48+5:30

ICC Mens T20 World Cup Qualifier 2019, Papua New Guinea vs Bermuda, Norman Vanua's hat-trick | T20 क्रिकेट में 11वीं हैट्रिक, टीम ने दर्ज की 10 विकेट से जीत

T20 क्रिकेट में 11वीं हैट्रिक, टीम ने दर्ज की 10 विकेट से जीत

googleNewsNext

ICC Mens T20 World Cup Qualifier 2019 में पापुआ न्यू गिनी और बरमूडा के बीच 19 अक्टूबर को दुबई मे ग्रुप-ए का मैच खेला गया, जिसमें पापुआ न्यू गिनी के नोर्मेन वैनुआ ने हैट्रिक लेकर तहलका मचा दिया। वैनुआ टी20 क्रिकेट में ये कारनामा करने वाले 11वें गेंदबाज बन गए हैं।

टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले (पुरुष):

ब्रेट ली - ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश (2007/08)

जे. ओरम - न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका (2009) 

टिम साउदी - न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान (2010/11)

थिसारा परेरा - श्रीलंका बनाम भारत (2015/16)

लसिथ मलिंगा - श्रीलंका बनाम बांग्लादेश (2016/17)

फहीम अशरफ - पाकिस्तान बनाम श्रीलंका (2017/18)

राशिद खान - अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड (2018/19)

लसिथ मलिंगा - श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड (2019)

मोहम्मद हसनैन - श्रीलंका बनाम पाकिस्तान (2019)

खावर अली - ओमान बनाम नीदरलैंड्स (2019)

नोर्मेन वैनुआ- पापुआ न्यू गिनी बनाम बरमूडा (2019

मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पीएनजी की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज ओकेरा बैसकम महज 6 रन पर बनाकर चलते बने। इसके बाद 11 रन के ही स्कोर पर टीम ने अपने 4 विकेट गंवा दिए। तीसरे ओवर की चौथी बॉल पर नोर्मेन वैनुआ ने कप्तान डियोन स्टोवैल को बोल्ड किया। अगली गेंद पर उन्होंने कैमाऊ लीवरॉक को कैच आउट करवाया, जबकि छठी बॉल पर डैरैल पगबाधा आउट हो गए। इसी के साथ वैनुआ ने अपने टी20 करियर की पहली हैट्रिक भी पूरी कर ली। 

11 रन के अंदर 5 विकेट खोने के बाद रावलिंस ने 25, जबकि ट्रॉट ने 19 रन की पारी खेल टीम को संभालने की कोशिश की। इनके अलावा मालाची जोन्स (11) और एलन डग्लस (12) ही दहाई के अंकाड़े को छू सके, जिनके दम टीम ने 17.2 ओवर में 89 रन बनाए। विपक्षी टीम की ओर से वैनुआ ने 3, जबकि पोकाना ने 2 शिकार किए।

आसान टारगेट का पीछा करते हुए पापुआ न्यू गिनी के सलामी बल्लेबाजों ने खूंटा ठोककर खेलते हुए महज 10.2 ओवर में ही टीम को 10 विकेट से जीत दिला दी। टोनी उरा ने 27 गेंदों में 33, जबकि कप्तान असद वाला ने 35 बॉल में 8 बाउंड्री की मदद से नाबाद 53 रन बनाए।

Open in app