World Cup 2019: भारत के खिलाफ मैच को लेकर बोले हाशिम अमला, टीम में जगह को लेकर नहीं कोई चिंता

दक्षिण अफ्रीका के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाजों में शुमार अमला ने श्रीलंका के खिलाफ अभ्यास मैच में 65 और वेस्टइंडीज के खिलाफ वर्षाबाधित मैच में नाबाद 51 रन बनाए। युवा एडेन मार्कराम के टीम में होते हुए क्विंटोन डिकाक के साथ पारी की शुरुआत को लेकर प्रतिस्पर्धा रहेगी।

By भाषा | Published: May 27, 2019 12:30 PM2019-05-27T12:30:32+5:302019-05-27T12:30:32+5:30

ICC Cricket World Cup 2019: South Africa's Hashim Amla not fretting over his spot in playing XI | World Cup 2019: भारत के खिलाफ मैच को लेकर बोले हाशिम अमला, टीम में जगह को लेकर नहीं कोई चिंता

World Cup 2019: भारत के खिलाफ मैच को लेकर बोले हाशिम अमला, टीम में जगह को लेकर नहीं कोई चिंता

googleNewsNext

दक्षिण अफ्रीका की अंतिम एकादश में भले ही उनकी जगह पक्की नहीं हो, लेकिन विश्व कप से पहले अभ्यास मैचों में लगातार अर्धशतक बनाकर हाशिम अमला ने भारत के खिलाफ पांच जून को शुरूआती मैच के लिए अपना दावा पुख्ता कर लिया है।

दक्षिण अफ्रीका के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाजों में शुमार अमला ने श्रीलंका के खिलाफ अभ्यास मैच में 65 और वेस्टइंडीज के खिलाफ वर्षाबाधित मैच में नाबाद 51 रन बनाए। युवा एडेन मार्कराम के टीम में होते हुए क्विंटोन डिकाक के साथ पारी की शुरुआत को लेकर प्रतिस्पर्धा रहेगी।

अमला ने आईसीसी की वेबसाइट पर कहा, ‘‘रन बनाना हमेशा अहम होता है। मैं अंतिम एकादश में रहूं या नहीं रहूं। मैं जो कर सकता हूं, वह करता हूं और इसके बाद जो होता है वह टीम की भलाई के लिये होता है।’

विश्व कप की तैयारी के लिए उन्होंने घरेलू टी20 टूर्नामेंट नहीं खेला। उन्होंने कहा ,‘‘ टी20 क्रिकेट वनडे से अलग है। मैंने बल्लेबाजी कोच डेल बेंकेंस्टेन के साथ दो सप्ताह अभ्यास किया ताकि वनडे क्रिकेट के अनुकूल खुद को ढाल सकूं । कई बार यह काम करता है, कई बार नहीं।’’

Open in app