World Cup 2019: किसने बनाए सबसे ज्यादा रन, कौन रहा सबसे सफल गेंदबाज, किसको मिला कौन सा अवॉर्ड, जानें पूरी लिस्ट

ICC Cricket World Cup 2019: List of award winners: आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में किसने बनाए सबसे ज्यादा रन, कौन रहा सबसे कामयाब गेंदबाज, जानिए अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 15, 2019 11:22 AM2019-07-15T11:22:49+5:302019-07-15T11:59:08+5:30

ICC Cricket World Cup 2019: List of award winners, Most runs, Most wickets, most sixes, most fours, Player of the tournament | World Cup 2019: किसने बनाए सबसे ज्यादा रन, कौन रहा सबसे सफल गेंदबाज, किसको मिला कौन सा अवॉर्ड, जानें पूरी लिस्ट

इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप 2019 फाइनल में न्यूजीलैंड को हरा जीता खिताब

googleNewsNext
Highlightsइंग्लैंड वर्ल्ड कप फाइनल में सुपर ओवर टाई रहने के बाद बाउंड्री के आधार पर बना विजेताइस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा रहे सबसे कामयाब बल्लेबाज, मिशेल स्टार्क रहे सबसे कामयाब गेंदबाजफाइनल में बेन स्टोक्स बने मैन ऑफ मैच, केन विलियम्सन ने रहे प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 का सफर 14 जुलाई को लॉर्ड्स में खेले गए एक बेहद रोमांचक फाइनल के साथ खत्म हो गया। रविवार को खेले फाइनल में मैच और सुपर ओवर टाई होने के बाद सबसे ज्यादा बाउंड्री के आधार पर इंग्लैंड को विजेता घोषित कर दिया गया। 

चौथी बार फाइनल में पहुंची इंग्लैंड की टीम पहली बार चैंपियन बनी जबकि न्यूजीलैंड लगातार दूसरा फाइनल हार गया।

इस वर्ल्ड कप में कई खिलाड़ियों ने अपने दमदार प्रदर्शन से छाप छोड़ी, आइए जानें इस वर्ल्ड कप में किस खिलाड़ी को मिला कौन सा अवॉर्ड।

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019: किस खिलाड़ी को मिला कौन सा अवॉर्ड

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट: इस वर्ल्ड कप में 578 रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन को मैन ऑफ मैच घोषित किया गया। फाइनल में 30 रन बनाने वाले विलियम्सन ने पूरे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की बैटिंग का भार अपने कंधों पर ढोया। न सिर्फ बैटिंग बल्कि कप्तानी में भी विलियम्सन ने जोरदार प्रदर्शन किया।

वर्ल्ड कप इतिहास में मैन ऑफ द टूर्नामेंट बनने वाले खिलाड़ी

1992-मार्टिन क्रो (न्यूजीलैंड)-456 रन
1996- सनथ जयसूर्या (श्रीलंका)-221 रन/7 विकेट
1999-लांस क्लूजनर (दक्षिण अफ्रीका)-281 रन/17 विकेट
2003-सचिन तेंदुलकर (भारत)-673 रन
2007-ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया)-26 विकेट
2011-युवराज सिंह (भारत)-362 रन/15 विकेट
2015-मिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया) -22 विकेट
2019-केन विलियम्सन (न्यूजीलैंड)-578 रन

फाइनल में मैन ऑफ मैच: वर्ल्ड कप 2019 फाइनल में मुश्किल परिस्थितियों में 98 गेंदों में 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 84 रन की शानदार पारी खेलने वाले इंग्लैंड के बेन स्टोक्स को फाइनल में मैन ऑफ मैच चुना गया।

सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज: भारत के रोहित शर्मा 9 मैचों में 648 रन बनाकर इस वर्ल्ड कप के सबसे कामयाब बल्लेबाज रहे। रोहित के बाद डेविड वॉर्नर (647) दूसरे और शाकिब अल हसन (606) तीसरे स्थान पर रहे।

सबसे ज्यादा विकेट: ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क ने 27 विकेट झटके और वह इस वर्ल्ड कप के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे। वहीं न्यूजीलैंड के लॉकी फर्ग्युसन 21 विकेट के साथ दूसरे और जोफ्रा आचर्र 20 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

सबसे ज्यादा छक्के: ये रिकॉर्ड रहा इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन के नाम, जिन्होंने इस वर्ल्ड कप में सर्वाधिक 22 छक्के जड़े। मोर्गन ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में 17 छक्के जड़ते हुए वनडे में एक मैच में सर्वाधिक छक्कों का रिकॉर्ड भी बनाया। एरॉन फिंच 18 छक्कों के साथ दूसरे और रोहित शर्मा 14 छक्कों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

सबसे ज्यादा चौके: इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम रहा, जिन्होंने 9 मैचों में 67 चौके लगाए। इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो ने भी 11 मैचों में 67 चौके जड़े।

सबसे ज्यादा शतक: सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड भी रोहित शर्मा के नाम रहा, जिन्होंने इस वर्ल्ड कप में 5 शतक जड़े। रोहित ने 2015 वर्ल्ड कप में 4 शतक लगाने वाले कुमार संगकारा का रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक वर्ल्ड कप में सर्वाधिक कैच का रिकॉर्ड बनाया।

सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर: ये रिकॉर्ड रहा ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर के नाम, जिन्होंने बांग्लादेस के खिलाफ 147 गेंदों में 166 रन की पारी खेलते हुए इस वर्ल्ड कप के सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड बनाया। इसके बाद 153 के स्कोर के साथ एरॉन फिंच और इयोन मोर्गन संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर रहे।

सबसे ज्यादा कैच लेने वाला फील्डर: इस वर्ल्ड कप में 13 कैच लेकर इंग्लैंड के जो रूट इस वर्ल्ड कप के सबसे कामयाब फील्डर रहे। फाफ डु प्लेसिस 10 कैच के साथ दूसरे और जॉनी बेयरस्टो 9 कैच के साथ तीसरे स्थान पर रहे। वहीं एक पारी में सर्वाधिक कैच लेने का रिकॉर्ड क्रिस वोक्स और जॉनी बेयरस्टो ने 4-4 कैच के साथ बनाया।

सबसे कामयाब विकेटकीपर: इस वर्ल्ड कप में 21 शिकार के साथ न्यूजीलैंड के टॉम लैथम सबसे कामयाब विकेटकीपर रहे। 20 शिकार करने वाले ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एलेक्स कैरी दूसरे नंबर पर रहे। वेस्टइंडीज के शाई होप 16 शिकार के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड: ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए 192 रन की साझेदारी करते हुए बनाया। भारत के लिए सबसे बड़ी साझेदारी केएल राहुल-रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ पहले विकेट के लिए 189 रन जोड़ते हुए की।

सबसे ज्यादा अर्धशतक का रिकॉर्ड: ये रिकॉर्ड संयुक्त रूप से भारत के विराट कोहली, इंग्लैंड के बेन स्टोक्स और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन के नाम रहा, जिन्होंने सर्वाधिक 5-5 अर्धशतक जड़े। 

Open in app