CWC 2019: पाकिस्तानी बैटिंग कोच ग्रांट फ्लावर का बयान, 'विराट कोहली की बराबरी कर सकते हैं बाबर आजम'

Babar Azam: पाकिस्तान के बैटिंग कोच ग्रांट फ्लावर ने युवा बल्लेबाज बाबर आजम के लिए कहा है कि वह विराट कोहली की बराबरी कर सकते हैं

By भाषा | Published: June 27, 2019 02:26 PM2019-06-27T14:26:41+5:302019-06-27T14:26:41+5:30

ICC Cricket World Cup 2019: Babar Azam can match Virat Kohli achievements, says Pakistan batting coach Grant Flower | CWC 2019: पाकिस्तानी बैटिंग कोच ग्रांट फ्लावर का बयान, 'विराट कोहली की बराबरी कर सकते हैं बाबर आजम'

ग्रांट फ्लावर ने कहा है कि बाबर आजम कर सकते हैं कोहली की बराबरी

googleNewsNext

बर्मिंघम, 27 जून: पाकिस्तान के बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर का मानना है कि बाबर आजम में भारत की रन मशीन विराट कोहली की तरह ‘भूख’ और प्रतिभा है कि एक दिन वह अपने आदर्श की उपलब्धियों की बराबरी कर सकते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को विश्व कप के करो या मरो के मुकाबले में बाबर ने नाबाद शतक जड़ा जिससे पाकिस्तान ने छह विकेट से जीत दर्ज की।

फ्लावर ने कहा, ‘‘वह विशेष हैं। मेरा मानना है कि वह पाकिस्तान के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में शामिल होंगे। उनमें काफी भूख है, फिट हैं और अब भी काफी युवा हैं।’’ कोहली से तुलना के बारे में पूछे जाने पर फ्लावर ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि अगर वह अपने पैर जमीन पर रखते हैं तो उनका करियर काफी अच्छा रहेगा। उनमें विराट की तरह की भूख है। मुझे लगता है कि भविष्य में कभी वह उनकी बराबरी कर पाएंगे।’’

न्यूजीलैंड के 238 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 25 ओवर तक तीन विकेट पर 110 रन बनाए थे लेकिन बाबर ने एजबेस्टन में 101 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी। जिंबाब्वे के पूर्व सलामी बल्लेबाज फ्लावर ने कहा, 'निश्चित तौर पर उनके अंदर वह भूख है इसलिए अगर वह उनकी (कोहली की) तरह कड़ा अभ्यास जारी रखेंगे और आपके पास उसकी तरह का कौशल है तो मुझे कोई कारण नजर नहीं आता कि वह शीर्ष तक नहीं पहुंच सकें।' 

बाबर अपनी इस पारी के दौरान एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में दूसरी सबसे कम पारियों में 3000 रन पूरे करने में सफल रहे। उन्होंने 68 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की जो कोहली ने सात पारी कम है। रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला के नाम है जिन्होंने सिर्फ 57 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी। 

Open in app