राहुल द्रविड़ को लेकर गलती करने पर फैंस ने लताड़ा, ICC ने आखिरकार सुधार ली भूल

आईसीसी की वेबसाइट पर राहुल द्रविड़ को बाएं हाथ का बल्लेबाज बताया गया है, यही बात भारतीय फैंस को पसंद नहीं आई।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: September 22, 2019 04:32 PM2019-09-22T16:32:06+5:302019-09-22T16:32:06+5:30

ICC Corrects Mistake After Being Trolled For Rahul Dravid Gaffe | राहुल द्रविड़ को लेकर गलती करने पर फैंस ने लताड़ा, ICC ने आखिरकार सुधार ली भूल

राहुल द्रविड़ को लेकर गलती करने पर फैंस ने लताड़ा, ICC ने आखिरकार सुधार ली भूल

googleNewsNext

भारत के पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को लेकर कुछ दिन पहले आईसीसी की बड़ी भूल सामने आई। पिछले साल द्रविड़ आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले पांचवें भारतीय खिलाड़ी बने थे। लेकिन आईसीसी की वेबसाइट पर उन्हें बाएं हाथ का बल्लेबाज बताया गया है, यही बात भारतीय फैंस को पसंद नहीं आई।

फैंस ने आईसीसी को सोशल मीडिया पर जमकर लताड़ना करना शुरू कर दिया।

हालांकि काफी ट्रोल होने के बाद आईसीसी ने अपनी गलती सुधार ली।


राहुल द्रविड़ से पहले बिशन सिंह बेदी, कपिल देव, सुनील गावस्कर और अनिल कुंबले को आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जा चुका है। द्रविड़ को यह सम्मान तिरुवनंतपुरम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुए वनडे मैच से पहले सुनील गावस्कर ने दिया गया था। वहीं इस साल मास्टर ब्लास्‍टर सचिन तेंदुलकर इस क्लब में शामिल होने वाले छठे भारतीय बने हैं।

प्रदर्शन पर एक नजर: राहुल द्रविड़ ने 164 टेस्ट की 286 पारियों में 32 बार नाबाद रहते 13288 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 36 शतक, 63 अर्धशतक और 5 दोहरे शतक जड़े हैं। बात अगर 344 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 40 बार नाबाद रहते हुए द्रविड़ ने 10889 रन बनाए। एकदिवसीय मैचों में राहुल 12 सेंचुरी और 83 फिफ्टी लगा चुके हैं। वहीं एकलौते टी20 मैच में उन्होंने 31 रन बनाए थे। द्रविड़ ने 89 आईपीएल मैचों में 5 बार नाबाद रहते हुए 11 अर्धशतक की मदद से 2174 रन बनाए।

Open in app