ICC बोर्ड की कोरोना संकट के बीच चर्चा, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंक बंटवारे, सीरीजों के रद्द होने पर आपात योजना पर होगी बात

ICC Board: आईसीसी बोर्ड के सदस्य कोरोना वायरस संकट के मद्देनजर पैदा हुआ स्थिति पर चर्चा के लिए आपात योजना पर बात करेंगे, इसमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सीरीज रद्द होने पर अंक वितरण व्यवस्था में बदलाव को लेकर भी चर्चा की जा सकती है

By भाषा | Published: March 27, 2020 09:51 AM2020-03-27T09:51:02+5:302020-03-27T09:51:02+5:30

ICC Board to discuss future plans, WTC points allocation for postponed games | ICC बोर्ड की कोरोना संकट के बीच चर्चा, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंक बंटवारे, सीरीजों के रद्द होने पर आपात योजना पर होगी बात

आईसीसी बोर्ड करेगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंक बंटवारे पर चर्चा

googleNewsNext
Highlightsआईसीसी ने कोरोना की वजह से सभी वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर्स जून 2020 तक किए स्थगितआईसीसी बोर्ड की बैठक में WTC सीरीज रद्द होने पर अंक वितरण की नई व्यवस्था पर होगी चर्चा

नई दिल्ली: आईसीसी बोर्ड के सदस्य शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कोविड 19 के मद्देनजर अपने कई टूर्नामेंटों को लेकर आपात योजना पर बात करेंगे। आईसीसी बोर्ड के कुछ सदस्यों ने बताया कि इस कॉन्फ्रेंस कॉल में कोई ठोस फैसले नहीं लिये जाएंगे लेकिन आपात योजनाओं पर बात करने के लिये यह बैठक जरूरी है।

आईसीसी टी20 पुरुष विश्व कप अक्टूबर-नवंबर में होना है। इसके अलावा कई द्विपक्षीय श्रृंखलायें भी खेली जानी है जो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का भी हिस्सा हैंं। श्रृंखला रद्द होने पर अंक व्यवस्था को लेकर भी बात की जायेगी। एक सदस्य देश के अधिकारी ने कहा,‘‘फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया जा सकता क्योंकि हालात कब सामान्य होंगे, कोई नहीं जानता। सभी सदस्य अपने अपने देशों के हालात की जानकारी देंगे।’’

उन्होंने कहा,‘‘लेकिन हमें योजना तैयार रखनी होगी अगर यह लॉकडाउन दो महीने से ज्यादा खिंच गया। पूरा एफटीपी उथल पुथल हो जायेगा।’’ वेस्टइंडीज और पाकिस्तान की टीमों को जून और जुलाई में इंग्लैंड जाना है जबकि न्यूजीलैंड को अगस्त में बांग्लादेश जाना है। भारत को नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में खेलना है। अ

धिकारी ने कहा,‘‘आदर्श अंक वितरण व्यवस्था पर बात की जायेगी। दोनों टीमों को 60 अंक देने हैं या कुछ और। सभी सदस्यों से बात की जायेगी।’’

फिलहाल टी20 विश्व कप को कोई खतरा नहीं दिख रहा लेकिन बंद लंबा चलने पर ऑस्ट्रेलियाई सरकार यात्रा पाबंदियों पर फैसला लेग । बीसीसीआई की ओर से अध्यक्ष सौरव गांगुली बैठक में भाग लेंगे। उनके उपलब्ध नहीं होने पर सचिव जय शाह भाग ले सकते हैं । 

Open in app