ICC Awards 2018: ऋषभ पंत का आईसीसी अवॉर्ड्स में दिखा जलवा, जीता यह खास अवॉर्ड

ऋषभ पंत ने साल 2018 में अपने प्रदर्शन से तो सभी का दिल जीता ही इसके साथ ही साथ उन्होंने ICC Awards 2018 में भी अपना जलवा दिखाया।

By सुमित राय | Published: January 22, 2019 12:54 PM2019-01-22T12:54:59+5:302019-01-22T12:54:59+5:30

ICC Awards 2018: Rishabh Pant named ICC Emerging players of the Year | ICC Awards 2018: ऋषभ पंत का आईसीसी अवॉर्ड्स में दिखा जलवा, जीता यह खास अवॉर्ड

ऋषभ पंत (फाइल फोटो)

googleNewsNext

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने वार्षिक पुरस्कारों की घोषणा कर दी है और इसमें भारतीय खिलाड़ियों का बोलबाला रहा। भारतीय कप्तान विराट कोहली के अलावा कई अन्य खिलाड़ियों ने अवॉर्ड्स जीते।

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने आईसीसी टीमों के कप्तान के अलावा साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुने गए तो टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत ने इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर चुने गए। इसके अलावा उन्हें आईसीसी 2018 की टेस्ट टीम में भी चुना गया।



पिछले साल भारतीय टीम में डेब्यू करने वाले ऋषभ पंत का बल्ला साल 2018 खूब चला और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। पंत ने बल्लेबाजी के अलावा विकेटकीपिंग में भी कई रिकॉर्ड अपने नाम किए है।

पंत ने पिछले साल इंग्लैंड में अपना पहला टेस्ट शतक लगाया था, तो इसके बाद उन्होंने दूसरा शतक ऑस्ट्रेलिया में लगाया। इसी के साथ वो पहले भारतीय विकेटकीपर बन गए जिन्होंने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही देशों में शतक जड़ा हो।

इसके अलावा विकेटकीपिंग में उन्होंने पिछले साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए ऐडिलेड टेस्ट मैच में 11 कैच पकड़े और एक टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने के रिकॉर्ड की बराबरी की।

ऋषभ पंत ने भारतीय टीम की ओर से अब तक खेले 9 टेस्ट मैचों में 49.71 की औसत से 696 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं। इसके अलावा 3 वनडे मैचों में 20.5 की औसत से 41 रन और 10 टी20 मैचों में 19.62 की औसत 157 रन बनाए हैं।

Open in app