आईसीसी ने पूछा, '2020 टी20 वर्ल्ड कप में भी देखना चाहते हैं धोनी का धमाल', फैंस ने दिए ये जवाब

MS Dhoni at 2020 T20 World Cup: आईसीसी ने ट्विटर पर लोगों से पूछा कि क्या वह 2020 टी20 वर्ल्ड कप में धोनी का धमाल देखना चाहते हैं, मिल ये जवाब

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 28, 2019 04:34 PM2019-04-28T16:34:23+5:302019-04-28T16:34:23+5:30

ICC asks Do you wish to see fireworks of MS Dhoni at 2020 T20 World Cup, fans react | आईसीसी ने पूछा, '2020 टी20 वर्ल्ड कप में भी देखना चाहते हैं धोनी का धमाल', फैंस ने दिए ये जवाब

क्या धोनी खेलेंगे आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप?

googleNewsNext

अपनी कप्तानी में भारत को 2007 का वर्ल्ड कप जिताने वाले एमएस धोनी 2020 में सातवीं बार टी20 वर्ल्ड कप खेल सकते हैं, ये मानना है इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) का, जिसने रविवार को ट्विटर पर फैंस से ये सवाल पूछा, जिसके बारे में फैंस ने जमकर कमेंट्स किए।

आईसीसी ने फैंस से पूछा, 'क्या आप 2020 टी20 वर्ल्ड कप में एमएस धोनी की बैटिंग के धमाके को देखना चाहते हैं?'


आईसीसी के इस सवाल के जवाब में ज्यादातर फैंस ने हां में जवाब दिया। कुछ फैंस ने धोनी के करियर की यादगार तस्वीरें और वीडियो शेयर किए।

37 वर्षीय धोनी 2018 में बल्ले से संघर्ष कर रहे थे लेकिन 2019 में उन्होंने जोरदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगातार तीन अर्धशतक जड़ते हुए भारतीय टीम वनडे सीरीज में 2-1 से जीत दिलाई थी। 

धोनी आईपीएल 2019 में भी जोरदार फॉर्म में हैं और चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए इस सीजन में 10 मैचों में तीन अर्धशतक जड़ते हुए 314 रन बना चुके हैं।

जबकि कुछ लोग धोनी की फिटनेस और फॉर्म के लिए उनकी आलोचना करते रहते हैं, तो वहीं धोनी को अब भी बेस्ट मानने वालों की कमी नहीं है।





आईपीएल 2019 में धोनी की गैरमौजूदगी में उनकी टीम चेन्नई को 26 अप्रैल को खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस के हाथों 46 रन से हार झेलनी पड़ी। इससे पहले चेन्नई को धोनी की गैरमौजूदगी में सनराइजर्स हैदराबाद से शिकस्त मिली थी।

धोनी के अब 1 मई को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले जाने वाले चेन्नई के मैच से वापसी की उम्मीद है।

Open in app