'घटते दर्शकों' से आईसीसी चिंतित, सदस्य देशों को दी द्विपक्षीय सीरीज के खर्च पर लगाम लगाने की सलाह

ICC: आईसीसी ने दर्शकों की घटती संख्या को देखते हुए सदस्य देशों को द्विपक्षीय सीरीज के दौरान होने वाले खर्चों पर लगाम लगाने को कहा है

By भाषा | Published: October 21, 2018 04:20 PM2018-10-21T16:20:59+5:302018-10-21T16:20:59+5:30

ICC advises member nations to put a check on bilateral series costs | 'घटते दर्शकों' से आईसीसी चिंतित, सदस्य देशों को दी द्विपक्षीय सीरीज के खर्च पर लगाम लगाने की सलाह

आईसीसी ने सदस्य देशों को दी खर्च घटाने की सलाह

googleNewsNext

नई दिल्ली, 21 अक्टूबर: आईसीसी के लिए दुनिया भर में द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज के लिए कम होते दर्शक चिंता का कारण बन गए हैं और विश्व संस्था ने अपने सदस्यों को सलाह दी की कि उन्हें लंबे समय तक बने रहने के लिए अपने बजट में और अधिक समझदार होना होगा। 

सिंगापुर में समाप्त हुई आईसीसी बोर्ड बैठक के दौरान यह मामला चर्चा में आया। यह देखा गया है कि द्विपक्षीय सीरीज (टेस्ट, वनडे, टी20) के दौरान मेहमान टीम बड़े दल के साथ यात्रा करती हैं जिससे समझौते पत्र के अनुसार उनका सारा खर्चा मेजबान संघ द्वारा उठाया जाता है। 

इस बढ़ते खर्चे से मेजबान संघों को वित्तीय परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आईसीसी ने विज्ञप्ति में कहा, 'यह सहमति बनी है कि पूरी दुनिया में बढ़ते खर्चे को देखते हुए सदस्यों को दीर्घकालिक स्थायित्व की दृष्टि से अंतरराष्ट्रीय द्विपक्षीय क्रिकेट को और अधिक किफायती बनाने के प्रयास करने चाहिए।' 

Open in app
टॅग्स :ICCआईसीसी