विराट के फैन हुए इस युवा अंग्रेज बल्लेबाज ने कहा, 'कोहली की स्टाइल कॉपी करने में मुझे कोई परेशानी नहीं'

Ollie Pope: इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज ओली पोप ने कहा है कि वह आमतौर पर किसी बल्लेबाज की कॉपी नहीं करते लेकिन उन्हें विराट कोहली की स्टाइल कॉपी करने से गुरेज नहीं है

By भाषा | Published: February 10, 2019 10:37 AM2019-02-10T10:37:11+5:302019-02-10T10:37:11+5:30

I would not mind copying Virat Kohli batting style, says Ollie Pope | विराट के फैन हुए इस युवा अंग्रेज बल्लेबाज ने कहा, 'कोहली की स्टाइल कॉपी करने में मुझे कोई परेशानी नहीं'

ओली पोप ने कहा है कि उन्हें कोहली की बैटिंग स्टाइल कॉपी करने में परेशानी नहीं है

googleNewsNext

वायनाड (केरल), 09 फरवरी: ओली पोप आमतौर पर किसी अन्य क्रिकेटर की शैली की नकल करने से गुरेज करते हैं लेकिन इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज ने शनिवार को स्वीकार किया कि भारतीय कप्तान विराट कोहली का अनुकरण करने से उन्हें कोई परेशानी नहीं है। 

सरे के इस 20 साल के बल्लेबाज को कोहली की बल्लेबाजी तकनीक बहुत पसंद है और उन्होंने कहा कि भारतीय कप्तान को बल्लेबाजी करते हुए देखना विशेषकर नाटिघंम टेस्ट में जिसमें भारत ने इंग्लैंड को 203 रन से मात दी थी, शानदार रहा। 

पोप इस समय इंग्लैंड लांयस के साथ भारत दौरे पर हैं, उन्होंने कहा, 'मैं आमतौर पर किसी अन्य खिलाड़ी की नकल करने की कोशिश नहीं करता लेकिन एक ऐसा खिलाड़ी है जिसकी नकल करने में मुझे कोई परेशानी नहीं होगी, वो कोहली है।' 

उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि जिस तरह से उन्होंने (कोहली) बल्लेबाजी की, उनके खिलाफ खेलना और उन्हें सामने देखना शानदार था। मुझे उन्हें खेलते हुए देखना बहुत अच्छा लगा, मैंने उनसे काफी कुछ सीख भी ली।'

Open in app