शोएब अख्तर का खुलासा, क्यों सचिन के पाकिस्तान के खिलाफ 2003 वर्ल्ड कप में 98 रन पर आउट होने से थे 'दुखी'

Shoaib Akhtar, Sachin Tendulkar: पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज शोएब अख्तर ने खुलासा किया है कि वह 2003 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ सचिन के 98 रन पर आउट होने से दुखी थे

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 20, 2020 03:44 PM2020-05-20T15:44:04+5:302020-05-20T15:46:08+5:30

I was very sad as Sachin Tendulkar got out for 98 in 2003 World Cup match vs Pakistan: Shoaib Akhtar | शोएब अख्तर का खुलासा, क्यों सचिन के पाकिस्तान के खिलाफ 2003 वर्ल्ड कप में 98 रन पर आउट होने से थे 'दुखी'

सचिन ने 2003 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेली थी 98 रन की शानदार पारी (AFP)

googleNewsNext
Highlightsसचिन ने 2003 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान पर भारत की जीत में खेली थी 75 गेंदों में 98 रन की शानदार पारीसचिन को 98 के स्कोर पर शोएब अख्तर ने अपनी एक बाउंसर पर किया था आउट

सचिन तेंदुलकर को आउट करना न केवल वर्ल्ड कप बल्कि किसी भी मैच में गेंदबाज के लिए सबसे बड़ा इनाम होता था। लेकिन पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर 2003 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की हार के दौरान मास्टर ब्लास्टर को 98 के स्कोर पर आउट करके 'बहुत दुखी' हुए थे।

अख्तर ने सचिन की पारी को 'विशेष' करार देते हुए दावा किया कि वह चाहते थे तेंदुलकर शतक जड़ें। अख्तर ने कहा कि उनकी जिस बाउंसर पर सचिन आउट हुए उस पर इस महान बल्लेबाज को छक्का लगाते देखकर उन्हें खुशी होती।

सचिन के 98 रन पर आउट होने से बहुत दुखी था: शोएब अख्तर

एनडीटीवी ने एक रिपोर्ट में पाकिस्तानी क्रिकेट लेखक साज सादिक के हवाले से लिखा है कि शोएब अख्तर ने कहा, 'मैं बहुत दुखी था क्योंकि सचिन हमारे खिलाफ 2003 वर्ल्ड कप मैच में 98 रन पर आउट हो गए थे।'

अख्तर ने कहा, 'ये एक विशेष पारी थी, उन्हें शतक के उस आंकड़े तक पहुंचा चाहिए था और मैं चाहता था कि वह शतक बनाएं।' शोएब ने कहा, 'उस बाउंसर से जिससे मैंने उन्हें आउट किया, उस पर मैं छक्के लगते देखना पसंद करता।'

सचिन ने 2003 वर्ल्ड कप में तूफानी पारी से पाकिस्तान पर दिलाई थी शानदार जीत

सेंचुरियन में 2003 वर्ल्ड कप में खेले गए उस मैच में पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए सईद अनवर के शतक की मदद से 273/7 का स्कोर बनाया था।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को सचिन और सहवाग ने तूफानी शुरुआत दिलाते हुए पहले 6 ओवरों में ही 53 रन ठोक डाले थे। सचिन ने अख्तर, वसीम अकरम, वकार यूनिस और अब्दुल रज्जाक समेत उस मैच में खेले सभी पाकिस्तानी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए 75 गेंदों में 1 चौकों और एक छक्के की मदद से 98 रन की तूफानी पारी खेली थी।

अंत में वह 98 रन बनाकर शोएब अख्तर की गेंद पर यूनिस खान के हाथों कैच आउट हुए थे, लेकिन राहुल द्रविड़ की 44 और युवराज सिंह की अर्धशतकीय पारी की मदद से भारत ने 4 ओवर बाकी रहते ही आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया था।

Open in app