इंग्लैंड के इस स्टार क्रिकेटर ने 'प्रेग्नेंट पत्नी की देखभाल के लिए लिया था IPL से नाम वापस', कहा, 'परिवार से बढ़कर कुछ नहीं'

Chris Woakes: इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने अपनी प्रेग्नेंट पत्नी की देखभाल के लिए इस साल के आईपीएल से अपना नाम वापस लिया था, लेकिन अब इसके टलने पर उन्होंने कहा कि शायद मुझे नाम वापस लेने की जरूरत नहीं थी

By भाषा | Published: April 23, 2020 04:28 PM2020-04-23T16:28:01+5:302020-04-23T16:28:01+5:30

I probably didn’t need to pull out of IPL, says Chris Woakes | इंग्लैंड के इस स्टार क्रिकेटर ने 'प्रेग्नेंट पत्नी की देखभाल के लिए लिया था IPL से नाम वापस', कहा, 'परिवार से बढ़कर कुछ नहीं'

क्रिस वोक्स को आईपीएल की नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने डेढ़ करोड़ रुपये में खरीदा था

googleNewsNext
Highlightsमेरी पत्नी की तबीयत ठीक नहीं थी, ऐसे में तीन महीने घर से दूर रहना कठिन था: वोक्समैं नहीं मानता कि मेरा टी20 करियर खत्म हो चुका हूं। मैं अभी भी आईपीएल खेलना चाहता हूं: वोक्स

लंदन: इंग्लैंड के हरफनमौला क्रिस वोक्स ने कहा कि उन्होंने अपनी गर्भवती पत्नी के साथ समय बिताने के लिये इस साल आईपीएल से नाम वापस लिया लेकिन अब उन्हें लगता है कि उन्हें आधिकारिक तौर पर ऐसा करने की जरूरत ही नहीं थी। कोरोना वायरस महामारी के कारण इंडियन प्रीमियर लीग अनिश्चितकाल के लिये स्थगित हो गई है।

वोक्स को आईपीएल की नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने डेढ़ करोड़ रुपये में खरीदा था। उन्होंने हालांकि बाद में यह कहकर नाम वापस ले लिया कि वह इंग्लैंड के घरेलू टेस्ट सत्र के लिये तरोताजा रहना चाहते हैं। उन्होंने ‘द क्रिकेटर’ से कहा,‘‘मुझे लगता है कि मुझे नाम वापस लेना ही नहीं चाहिये था। मैने उस समय नहीं बताया लेकिन सितंबर में हमारे घर में नया मेहमान आने वाला है। उस फैसले की यह भी वजह थी।’’

उन्होंने कहा,‘‘मेरी पत्नी की तबीयत ठीक नहीं थी। ऐसे में तीन महीने घर से दूर रहना कठिन था। परिवार से बढ़कर कुछ नहीं है।’’

वोक्स ने अगस्त 2018 के बाद से टी20 मैच नहीं खेला है लेकिन उन्होंने कहा कि वह इस प्रारूप में अपना कैरियर खत्म नहीं मानते। उन्होंने कहा,‘‘मैं नहीं मानता कि मेरा टी20 करियर खत्म हो चुका हूं। मैं अभी भी आईपीएल खेलना चाहता हूं।’’

Open in app