हार्दिक पंड्या का भारत की वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हार पर बयान, 'मुझे पता था धोनी दो छक्के जड़ देंगे'

Hardik Pandya: हार्दिक पंड्या ने आईसीसी वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों मिली भारत की हार पर बयान दिया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 12, 2020 12:38 PM2020-01-12T12:38:43+5:302020-01-12T12:53:27+5:30

I kind of knew that MS Dhoni will find a way to score 2 sixes: Hardik Pandya on India's World Cup loss | हार्दिक पंड्या का भारत की वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हार पर बयान, 'मुझे पता था धोनी दो छक्के जड़ देंगे'

एमएस धोनी आईसीस वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ रन आउट हो गए थे

googleNewsNext
Highlightsहार्दिक पंड्या ने कहा कि धोनी के रन आउट होने से उम्मीद टूट गई थीभारत को वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों मिली थी 18 रन से हार

टीम इंडिया 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों मिली 18 रन से दिल तोड़ी हार के साथ ही खिताबी दौड़ से बाहर हो गया था। अंत में इस न्यूजीलैंड फाइनल में इंग्लैंड हाथों हारकर उपविजेता बना था। 

सेमीफाइनल में भारतीय टीम 241 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टॉप ऑर्डर के फ्लॉप होने से मुश्किल में फंस गई थी। पर इसके बाद धोनी और रवींद्र जडेजा ने शानदार साझेदारी जीत की उम्मीद जगा दी थी। लेकिन मार्टिन गप्टिल के एक शानदार थ्रो से धोनी के रन आउट होने से भारत मैच हार गया था।

भारत की वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हार पर स्टार ऑलराउंडर ने बताया है कि धोनी के रन आउट होने पर उनके अंदर क्या चल रहा था।   

मुझे पता था कि धोनी 2 छक्के जड़ देंगे: पंड्या

पंड्या ने इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'कुछ दिनों तक जब सुबह हम उठते तो लगता था कि ये अभी हुआ है। मुझे याद है कि मैच के बाद किसी ने ग्रुप में मैसेज किया ये सच नहीं है। हम सभी को ऐसा ही लग रहा था कि ये सच नहीं है। सबसे मुश्किल बात उस रात सोना थी। लेकिन सबसे बड़ा दुख एमएस का आउट होना था।'

पंड्या ने कहा, 'मैं जानता था कि हम उस आदमी को जानते हैं, उन्होंने पहले भी कई बार ये किया है और एक और वह ये करने जा रहे हैं। ये मार्टिन गप्टिल का चमत्कारिक थ्रो था। नहीं तो हमें अब भी विश्वास था। मुझे पता था कि जिमी नीशम गेंदबाजी करेंगे। और एमएस को 14 साल का अनुभव है और वह आदमी शांत है। माही भाई परिस्थितियों से ज्यादा प्रभावित नहीं होते। मुझे पता था कि एमएस दो छक्के जड़ने का रास्ता खोज लेंगे।'

धोनी के उस मैच में रन आउट पर पंड्या ने कहा, 'जब वह रन आउट हुआ तो हमें अहसास हो रहा था कि एमएस पहुंच गए हैं। आमतौर पर आप एमएस को रन आउट होते नहीं देखते। और फिर हमने स्क्रीन पर देखा कि एमएस बाहर जा रहे थे।' 

Open in app