संजू सैमसन हुए धोनी के शांत स्वभाव के फैन, कहा, 'पिछले दो सालों में अपनी गलतियों को स्वीकार करना सीख लिया है'

Sanju Samson: प्रतिभाशाली विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने कहा है कि उन्होंने पिछले दो सालों में अपनी गलतियों को स्वीकार करना सीख लिया है और वह धोनी के शांत स्वभाव से प्रभावित हैं

By भाषा | Published: May 6, 2020 12:12 PM2020-05-06T12:12:11+5:302020-05-06T12:12:11+5:30

I have learnt to accept my failures in last two years, says Sanju Samson | संजू सैमसन हुए धोनी के शांत स्वभाव के फैन, कहा, 'पिछले दो सालों में अपनी गलतियों को स्वीकार करना सीख लिया है'

संजू सैमसन ने कहा कि उन्होंने अपनी गलतियों को स्वीकार करना सीख लिया है

googleNewsNext
Highlightsमैंने अपनी ताकत पर फोकस करना और गलतियों से सबक लेना सीख लिया है: सैमसनजोस बटलर हमेशा अपने खेल पर काम करते रहते हैं और कभी खाली नहीं बैठते: सैमसन

नई दिल्ली: भारत के प्रतिभाशाली विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने कहा है कि उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के शांत स्वभाव से सीखने के साथ उन्होंने अपनी गलतियों को स्वीकार करना भी सीख लिया है। केरल के इस युवा क्रिकेटर की राहुल द्रविड़ और गौतम गंभीर सरीखे दिग्गजों ने तारीफ की है लेकिन पिछले पांच साल में वह सिर्फ चार टी20 मैच ही खेल सके।

उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के एक पॉडकास्ट में कहा,‘‘मैंने अपनी ताकत पर फोकस करना और गलतियों से सबक लेना सीख लिया है। मैं टीम के लिये योगदान देने की कोशिश करता हूं। इसके साथ ही बल्लेबाजी के दौरान महेंद्र सिंह धोनी की तरह अपने जज्बात पर काबू रखने की कोशिश करता हूं।’’

हाल ही में भारत की टी20 टीम में वापसी करने वाले सैमसन ने कहा,‘‘दोबारा भारतीय टीम का हिस्सा बनकर अच्छा लगा। दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक जिसमें विराट भाई और रोहित भाई जैसे खिलाड़ी हैं, इस टीम का हिस्सा होना शानदार अनुभव है।’’

धोनी उनके आदर्श हैं लेकिन रॉयल्स के अपने साथी जोस बटलर की बल्लेबाजी भी उन्हें पसंद है। उन्होंने कहा,‘‘मैं जोस को खास तौर पर देखता हूं क्योंकि वह भी विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। वह हमेशा अपने खेल पर काम करते रहते हैं और कभी खाली नहीं बैठते।’’

सैमसन राहुल द्रविड़ की अगुवाई में 2013 में राजस्थान रॉयल्स से जुड़े थे। उन्होंने इसी पॉडाकास्ट के दौरान खुलासा किया है कि जब ट्रायल्स में उनके प्रदर्शन से प्रभावित होकर द्रविड़ ने खुद उनसे आकर पूछा कि क्या मेरी टीम के लिए खेलोगे? तो उन्हें लगा जैसे उनका सपना सच हो गया। सैमसन ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स से जुड़ने के बाद उन्हें शुरुआती छह मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला तब वह द्रविड़ और शेन वॉटसन जैसे खिलाड़ियों से बात करके सीखने की कोशिश करते थे।

Open in app