खलील अहमद ने इनको दिया विंडीज के खिलाफ सफलता का श्रेय, कहा- जिम्मेदारियां हैं पसंद

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में नई गेंद संभालने वाले युवा तेज गेंदबाज खलील अहमद ने कहा कि उन्हें जिम्मेदारियां पसंद है।

By भाषा | Published: November 8, 2018 08:52 AM2018-11-08T08:52:37+5:302018-11-08T08:52:37+5:30

I enjoy responsibility, says Khaleel Ahmed | खलील अहमद ने इनको दिया विंडीज के खिलाफ सफलता का श्रेय, कहा- जिम्मेदारियां हैं पसंद

खलील अहमद

googleNewsNext

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में नई गेंद संभालने वाले युवा तेज गेंदबाज खलील अहमद ने कहा कि उन्हें जिम्मेदारियां पसंद है और दबाव में उनका प्रदर्शन कभी खराब नहीं होता। खलील ने शाई होप और शिमरोन हेटमायेर के रूप में दो शुरुआती विकेट लेकर वेस्टइंडीज पर दबाव बनाया।

उन्होंने कहा,‘‘मुझ पर ज्यादा जिम्मेदारी थी, क्योंकि मैं नई गेंद से गेंदबाजी कर रहा था। मुझे जिम्मेदारियां पसंद है। जब मैं छोटा था तब हमेशा भारत के लिए खेलने का सपना देखता था। अब मेरा सपना पूरा हो गया है। अगर मैं दबाव लूंगा तो अपनी क्षमता के अनुरूप नहीं खेल सकूंगा।’’

उन्होंने कहा,‘‘मेरा लक्ष्य भारत के लिए अच्छा खेलना है, जिसके लिए मुझे अपने खेल का लुत्फ उठाना होगा। मुझे अपनी क्षमता पर यकीन है। यदि आप खेल का मजा लेते हैं तो अच्छे प्रदर्शन की भूख बढती जाती है।’’

खलील ने अपनी सफलता का श्रेय आईपीएल में अंतरराष्ट्रीय सितारों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने के अनुभव को दिया। उन्होंने कहा,‘‘आईपीएल में खेलने से काफी अनुभव मिलता है। आपको अपने खेल में ज्यादा बदलाव नहीं करने होते।’’

Open in app