कप्तान कोहली का भरोसा जीतने पर वॉशिंगटन सुंदर को खुशी, बल्लेबाजी पर भी दे रहे ध्यान

सुंदर ने पावर प्ले में शानदार गेंदबाजी की है और मौजूदा सत्र में वह अब तक सबसे किफायती गेंदबाज सबित हुए हैं...

By भाषा | Published: October 14, 2020 10:43 PM2020-10-14T22:43:21+5:302020-10-14T22:44:01+5:30

I don’t think I saw a lot of assistance for spinners in Sharjah, says Washington Sundar | कप्तान कोहली का भरोसा जीतने पर वॉशिंगटन सुंदर को खुशी, बल्लेबाजी पर भी दे रहे ध्यान

कप्तान कोहली का भरोसा जीतने पर वॉशिंगटन सुंदर को खुशी, बल्लेबाजी पर भी दे रहे ध्यान

googleNewsNext

रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के हरफनमौला खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर को इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र में अपनी स्पिन गेंदबाजी को लेकर कप्तान विराट कोहली की उम्मीदों पर खरा उतरने की खुशी है।

सुंदर ने पावर प्ले में शानदार गेंदबाजी की है और मौजूदा सत्र में वह अब तक सबसे किफायती गेंदबाज सबित हुए हैं। इस 21 साल के गेंदबाज ने प्रति ओवर 4.90 रन ही खर्च किये हैं। उनके बाद अफगानिस्तान के राशिद खान (5.03 रन प्रति ओवर) का स्थान है।

सुंदर ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ गुरुवार को खेले जाने वाले मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘मुझे इस बात की खुशी है कि विराट ने मुझ पर भरोसा जताकर पावर प्ले और अन्य अहम मौकों पर मुझे गेंदबाजी का मौका दिया। अंगुली के स्पिनरों के लिए कप्तान का भरोसा होना काफी जरूरी होता है।’’

सुंदर ने कहा कि वह गेंद को देर से फेंकने की कोशिश करते हैं ताकि इससे बल्लेबाज के इरादे के बारे में पता चल सके। उन्होंने कहा, ‘‘गेंद को देर से छोड़ना मेरी सफलता का कारण है । अगर आप बल्लेबाज के पैर को देखेंगे तो आपको अंदाजा मिल जाएगा कि बल्लेबाज क्या करने वाला है। आप अगर इसे पकड़ने में कामयाब रहे तो इससे काफी मदद मिलती है।’’

यह हरफनमौला खिलाड़ी हालांकि अभी तक बल्ले से कमाल नहीं दिखा पाया है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं आरसीबी की जीत में बल्ले से योगदान देना भी पसंद करूंगा। मैं अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान दे रहा हूं। जब मौका मिलेगा तो मैं अपने प्रदर्शन में सुधार करूंगा।’’

Open in app