इंजमाम उल हक 8 रन से चूक गए थे 337 रन का रिकॉर्ड तोड़ने से, कहा, 'हनीफ भाई का रिकॉर्ड तोड़ने की नहीं थी महत्वाकांक्षा'

Inzamam-ul-Haq: पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक हनीफ मोहम्मद का रिकॉर्ड तोड़ने से केवल 8 रन से चूक गए थे, अब कहा कि ऐसा करने की उनकी कोई महत्वाकांक्षा नहीं थी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 12, 2020 09:51 AM2020-05-12T09:51:07+5:302020-05-12T09:51:53+5:30

I didn't have any ambitions to break Hanif Mohammad record: Inzamam-ul-Haq | इंजमाम उल हक 8 रन से चूक गए थे 337 रन का रिकॉर्ड तोड़ने से, कहा, 'हनीफ भाई का रिकॉर्ड तोड़ने की नहीं थी महत्वाकांक्षा'

इंजमाम ने कहा कि उनकी महत्वाकांक्षा हनीफ मोहम्मद के 337 रन का रिकॉर्ड तोड़ने की नहीं थी (File Photo)

googleNewsNext
Highlightsपाकिस्तान के लिए सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड 337 रन बनाने वाले हनीफ मोहम्मद के नाम हैइंजमाम 2002 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 329 रन बनाकर इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक, जिनके नाम पाकिस्तान के लिए टेस्ट में दूसरा सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है, ने कहा है कि उनकी महत्वाकांक्षा कभी भी हनीफ मोहम्मद का रिकॉर्ड तोड़ने की नहीं थी।

हनीफ ने 1958 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 337 रन की पारी खेली थी, जो टेस्ट में किसी पाकिस्तानी बल्लेबाज का सर्वाधिक व्यक्गित स्कोर है, जबकि 2002 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 329 रन बनाने वाले इंजमाम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।

हनीफ मोहम्मद का 337 रन का रिकॉर्ड तोड़ने से 8 रन से चूक गए थे इंजमाम

उस मैच में पारी के अंत में साझेदारों की कमी के चलते इंजमाम ने बड़े शॉट लगाने का फैसला किया था और कैच आउट हो गए थे, जिससे वह हनीफ का रिकॉर्ड महज 8 रन के अंतर से तोड़ने से चूक गए थे।

आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, इंजमाम ने अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट वीडियो में कहा, 'मुझे याद है कि मैंने आखिरी बल्लेबाज से पूछा था कि क्या वह थोड़ी देर टिक सकता है। उसके चेहरे के भाव ने मुझे बता दिया कि अब पूरी जिम्मेदारी मुझ पर है। वह बिल्कुल भी आत्मविश्वास से भरा नजर नहीं आ रहा था।'

इंजमाम ने कहा, 'इसलिए मैं बड़े शॉट लगाने लगा और आखिर में बाउंड्री लाइन के करीब कैच आउट हो गया। अगर मेरे साथ दूसरे छोर पर नियमित बल्लेबाज होता तो मैं निश्चित तौर पर आगे खेलना जारी रखता।'

इंजमाम ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो मेरी कोई महत्वाकांक्षा नहीं थी कि मैं हनीफ भाई का रिकॉर्ड तोड़ूंगा। अगर ये एक वर्ल्ड रिकॉर्ड होता तो बात अलग होती। लेकिन एक साथी पाकिस्तानी का रिकॉर्ड तोड़ने की बात ने कभी मुझे आकर्षित नहीं किया।'

पाकिस्तान के लिए 120 टेस्ट, 378 वनडे और एक टी20 मैच खेलने वाले इंजमाम ने कहा कि जब न्यूजीलैंड के खिलाफ उस मैच के बाद वह पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में गए तो उनसे उस पारी के बारे में पूछा गया।

इंजमाम ने कहा, 'किसी ने मुझसे पूछा कि मैं उस रिकॉर्ड को मिस करके कितना दुखी हूं। मैंने उनसे कहा कि मुझे 329 रन बनाने के लिए खुश होना चाहिए या वे 8 रन नहीं बनाने के लिए दुखी?'

Open in app