श्रीसंत ने बताई वापसी की योजना, कहा, 'खेल सकता हूं 2023 का वर्ल्ड कप'

S Sreesanth: स्पॉट फिक्सिंग मामले में बैन झेल रहे श्रीसंत का मानना है कि बैन खत्म होने के बाद वह वापसी करते हुए 2023 का वर्ल्ड कप खेल सकते हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 21, 2020 10:42 AM2020-06-21T10:42:46+5:302020-06-21T10:42:46+5:30

I can play 2023 World Cup, Says S Sreesanth | श्रीसंत ने बताई वापसी की योजना, कहा, 'खेल सकता हूं 2023 का वर्ल्ड कप'

श्रीसंत को उम्मीद कि वह खेलेंगे भारत के लिए 2023 का वर्ल्ड कप (File Photo)

googleNewsNext
Highlightsश्रीसंत को स्पॉट फिक्सिंग मामले में मिली आजीवन बैन की सजा 2019 में घटाकर की गई सात सालश्रीसंत आगामी रणजी सीजन में केरल के लिए खेल सकते हैं, उन्हें 2023 वर्ल्ड में खेलने की उम्मीद

एस श्रीसंत का सात साल के निर्वासन का अंत होने वाला है और वह आगामी रणजी सीजन में केरल का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं। राज्य संघ ने पुष्टि की है कि वह फिटनेस साबित करने पर श्रीसंत के चयन पर विचार करेगा। अपनी इस वापसी से पहले श्रीसंत ने 2023 का वर्ल्ड कप खेलन का लक्ष्य रखा है।

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीसंत ने डेक्कन हेराल्ड से बातचीत में कहा कि उन्हें यकीन है कि 2023 का वर्ल्ड कप खेल सकते हैं। 2013 में प्रतिबंधित किए जाने के समय श्रीसंत भारतीय टीम में वापसी करने के करीब थे। उन्होंने उस समय भारत ए के लिए वापसी की थी और ईरानी कप में भी खेले थे।

श्रीसंत को 2023 वर्ल्ड कप खेलने का पूरा भरोसा

2019 में सुप्रीम कोर्ट ने श्रीसंत के आजीवन बैन की अवधि घटाकर सात साल कर दी थी। उनका बैन सितंबर 2020 में समाप्त हो रहा है, जिससे वह 2020/21 सीजन में घरेलू क्रिकेट खेल सकते हैं। उनके आगामी सीजन में संदीप वारियर के तमिलनाडु से जुड़ने के बाद केरल के पेस अटैक की अगुवाई करने की उम्मीद है।

श्रीसंत ने डेक्कन हेराल्ड से कहा, मेरा अब भी मानना है कि मैं 2023 के वर्ल्ड कप में खेल सकता हूं। ये मेरा दृढ़ विश्वास है। मैं हमेशा अपने लक्ष्यों के साथ अवास्तविक था लेकिन अधिकांश एथलीटों के साथ ऐसा ही होता है। यदि आपके पास अवास्तविक लक्ष्य नहीं हैं, तो आप औसत दर्जे के रह जाएंगे।

चुनाव लड़ने से लेकर बिग बॉस में जाने तक श्रीसंत ने सात साल के बैन के बावजूद खुद को हमेशा सुर्खियों में रखा। इस बातचीत के दौरान श्रीसंत ने ये भी खुलासा किया कि उन्होंने एमएमए में भी अपना हाथ आजमाया।

उन्होंने कहा, 'मैंने अवसाद से बचने के लिए खुद को पूरी तरह से नियमित वर्कआउट में डुबो दिया था। वास्तव में, मैंने अपना हाथ एमएमए में भी आजमाया क्योंकि मेरा गुस्सा और तनाव बाहर आने की जरूरत थी। मैं किसी को मार नहीं कर सका इसलिए मैंने सबसे करीबी चीज की, एक पचिंग बैग या मैट को हिट करना।'

2011 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे श्रीसंत ने 90 टेस्ट में 169 विकेट लिए हैं। उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच इंग्लैंड के खिलाफ अगस्त 2011 में खेला था।

Open in app