'टीम इंडिया में खेलने के लिए तैयार है 19 साल का यह खिलाड़ी', पिछले 10 मैचों में बना चुका है 614 रन

शुभमन गिल ने तीन चयनकर्ताओं की मौजूदगी में 111 गेंदों पर नाबाद 106 रन बनाकर बता दिया कि आखिर उन्हें भारतीय क्रिकेट का अगला सितारा क्यों कहा जा रहा है।

By सुमित राय | Published: October 26, 2018 04:03 PM2018-10-26T16:03:42+5:302018-10-26T16:45:41+5:30

I am Ready to Play for India, says Shubhman Gill | 'टीम इंडिया में खेलने के लिए तैयार है 19 साल का यह खिलाड़ी', पिछले 10 मैचों में बना चुका है 614 रन

शुभमन ने देवधर ट्रॉफी में 111 गेंदों पर नाबाद 106 रनों की पारी खेली।

googleNewsNext

शुभमन गिल का धमाकेदार पारी की बदौलत भारत सी ने भारत ए के खिलाफ जीत दर्ज कर देवधर ट्रॉफी वनडे टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना लिया। शुभमन गिल ने तीन चयनकर्ताओं की मौजूदगी में 111 गेंदों पर नाबाद 106 रन बनाकर बता दिया कि आखिर उन्हें भारतीय क्रिकेट का अगला सितारा क्यों कहा जा रहा है।

इस साल अंडर-19 वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान आकर्षित करने वाले शुभमन शानदार फॉर्म में हैं और पिछले 10 मैचों में 614 रन बना चुके हैं। जूनियर और घरेलू क्रिकेट में धमाका करने के बाद शुभमन अब सीनियर टीम में जगह बनाने के लिए तैयार हैं और मौके का पूरे धैर्य के साथ इंतजार कर रहे हैं।

गिल से जब पूछा गया कि पृथ्वी शॉ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण कर चुके हैं और उन्होंने अपने लिए क्या समयसीमा तय की है, उन्होंने कहा, ‘‘मैं तैयार हूं। मुझे वेस्टइंडीज के खिलाफ मौका नहीं मिला, लेकिन मुझे अगली सीरीज में अवसर मिल सकता है। मैं रन बनाकर खुश हूं।’’

शुभमन गिल की पिछली पारियों पर नजर डालें तो उन्होंने 106*, 36, 77, 73, 53, 40, 36, 24, 115, 50 और 4 रन बनाए हैं। वहीं पृथ्वी शॉ की कप्तानी में खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप में शुभमन ने 5 मैचों में 124 की औसत और 112.38 की स्ट्राइक रेट से 372 रन बनाए थे। इसमें एक शतक और 3 अर्धशतक शामिल थे।

अपेक्षाओं के बारे में गिल ने कहा, ‘‘ये चीजें आपके दिमाग में तभी तक रहती हैं जब तक कि आप क्रीज पर नहीं उतरते। जब आप मैदान पर जाते हो तो फिर केवल रन बनाने के बारे में सोचते हो। मैं यह नहीं सोचता कि अगर मैं आउट हो गया तो क्या होगा।’’

Open in app