वर्ल्ड कप 2019 को लेकर भुवनेश्वर कुमार का बयान, 'किसको मौका मिलेगा और किसे नहीं इससे चिंतित नहीं हूं'

Bhuvneshwar Kumar: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने कहा है कि वह वर्ल्ड कप को लेकर चिंतित नहीं हैं और उनका ध्यान अपने अच्छे प्रदर्शन पर है

By भाषा | Published: March 7, 2019 06:47 PM2019-03-07T18:47:08+5:302019-03-07T19:37:41+5:30

I am not worried about who is getting a chance and who is not getting, says Bhuvneshwar Kumar | वर्ल्ड कप 2019 को लेकर भुवनेश्वर कुमार का बयान, 'किसको मौका मिलेगा और किसे नहीं इससे चिंतित नहीं हूं'

भुवनेश्वर कुमार ने वर्ल्ड कप को लेकर दिया बयान

googleNewsNext

रांची, 07 मार्च: भुवनेश्वर कुमार को पिछले विश्व कप की तरह इस बार इंग्लैंड में भी अधिकतर समय बाहर बैठकर बिताना पड़ सकता है लेकिन इस तेज गेंदबाज को इसकी परवाह नहीं है और उन्होंने स्पष्ट किया कि वह इससे चिंतित नहीं है कि किसे मौका मिलता है और किसे नहीं। 

ऑस्ट्रेलिया में चार साल पहले भुवनेश्वर पर मोहित शर्मा को प्राथमिकता दी गयी जो तब अच्छी फॉर्म में चल रहे थे जबकि इस बार जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी का नयी गेंद संभालना तय है। ऐसे में टीम तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में किसी सीम गेंदबाज को रख सकती है। 

किसको मौका मिलेगा और किसे नहीं, इससे चिंतित नहीं हूं: भुवी

भुवनेश्वर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच की पूर्व संध्या पर कहा, 'मैं इसको लेकर चिंतित नहीं हूं कि किसको मौका मिलेगा और किसे नहीं। विश्राम मिलना बेहद महत्वपूर्ण है। शमी को न्यूजीलैंड में विश्राम दिया गया और मुझे इस सीरीज में। आप निरंतर अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हो और इसके लिये आप फिट होना चाहते हो। यही वजह है कि मैंने विश्राम लिया।'

भुवनेश्वर अगले तीन वनडे मैच को अभ्यास के रूप में देख रहे हैं क्योंकि वह आईपीएल को तैयारी के लिये उचित मंच नहीं मानते। उन्होंने कहा, 'जरूरी नहीं है कि आईपीएल (मैच अभ्यास के लिये उपयुक्त) हो लेकिन ये तीन मैच निश्चित तौर पर हैं क्योंकि हम किसी भी मैच को हल्के से नहीं ले सकते हैं। विश्व कप से पहले निश्चित तौर पर ये मैच हमारे लिये काफी महत्वपूर्ण हैं।' 

भुवनेश्वर के लिये आईपीएल अपने कौशल में निखार लाने का अच्छा मंच है। उन्होंने कहा, 'आईपीएल में हम अपने कौशल को निखार सकते हैं और फार्म में रह सकते हैं लेकिन वनडे और टी20 पूरी तरह से भिन्न हैं। इसलिए हम इन तीनों मैचों को विश्व कप से पहले आखिरी मैच मानकर चल रहे हैं।' 

बुमराह-शमी का संयोजन ही नहीं बुमराह-भुवनेश्वर की जोड़ी भी सफल रही है और उन्होंने कहा कि एक दूसरे की भूमिका समझने के कारण उन्हें सफलता मिलती है। भुवनेश्वर ने कहा, 'अगर बुमराह विकेट ले रहे हों तो मैं रनों पर अंकुश लगा सकता हूं ताकि बल्लेबाजों पर दबाव बना रहे। हम इन चीजों पर लगातार काम कर रहे हैं।' 

उन्होंने कहा, 'केवल हम दोनों ही नहीं बल्कि गेंदबाजी इकाई के तौर पर हम यह दिमाग में रखते हैं कि अगर कोई विकेट ले रहा है तो अन्य गेंदबाजों की भूमिका रन गति पर अंकुश लगाये रखना है। यह उल्टा भी हो सकता है। मैं विकेट ले सकता हूं और वह रन रोक सकता है।'

Open in app